16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : डीएसपीएमयू में सिंडिकेट की बैठक 24 को, दो नये सदस्य नामित

रांची. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में सिंडिकेट की बैठक 24 अगस्त को आयोजित की जायेगी. इसमें एक महत्वपूर्ण एजेंडे पर चर्चा की जायेगी. एचआरडी के द्वारा विवि को

रांची. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में सिंडिकेट की बैठक 24 अगस्त को आयोजित की जायेगी. इसमें एक महत्वपूर्ण एजेंडे पर चर्चा की जायेगी. एचआरडी के द्वारा विवि को नयी शिक्षा नीति-2020 के चार वर्षीय कोर्स को संशोधित करके भेजा गया है. सिंडिकेट में इसी पर चर्चा होगी और इसे पारित करके वापस एचआडी को भेजना है. वहीं इस सिंडिकेट में दो नये सदस्यों को नॉमिनेट किया गया है. जिसमें सबसे पहले इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रो राजेश कुमार सिंह और दूसरे हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ जिंदर सिंह मुंडा शामिल हैं. इनका कार्यकाल एक वर्ष का होगा.

डीएसपीएमयू में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 25 को

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में टेक महिंद्रा कंपनी द्वारा एक दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 25 अगस्त को किया जायेगा. इसमें 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर और डिप्लोमा उत्तीर्ण छात्र शामिल हो सकते हैं. इसमें सत्र 2022, 2023 और 2024 के विद्यार्थी आवेदन दे सकते हैं. टेक महिंद्रा अपनी चयन प्रक्रिया के तहत योग्य अभ्यर्थियों का चयन करेगा. जिन्हें सालाना 1.8 से छह लाख रुपये सालाना वेतन दिया जायेगा. विवि के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने कहा कि टेक महिंद्रा जैसी कंपनी द्वारा आयोजित किये जाने वाले इस कैंपस ड्राइव में कई योग्य अभ्यर्थियों को रोजगार मिलेगा. प्लेसमेंट ड्राइव 25 अगस्त को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें