Ranchi News : एनटीए के सीमित विकल्प से विद्यार्थी परेशान
रांची. एनटीए ने जेइइ मेंस 2025 के आवेदकों को अपने फॉर्म में हुई त्रुटि को सुधारने के लिए 27 नवंबर तक का समय दिया है. आवेदन कर चुके विद्यार्थी बुधवार
रांची. एनटीए ने जेइइ मेंस 2025 के आवेदकों को अपने फॉर्म में हुई त्रुटि को सुधारने के लिए 27 नवंबर तक का समय दिया है. आवेदन कर चुके विद्यार्थी बुधवार की रात 11:50 बजे तक ही करेक्शन विंडों से सुधार कार्य कर सकेंगे. सुधार कार्य करने के दौरान कई विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एनटीए ने विद्यार्थियों के लिए करेक्शन विंडो तो दिया है, लेकिन सुधार कार्य के लिए सीमित विकल्प ही दिये हैं. इससे विद्यार्थी आवेदन में अपने नाम और माता व पिता के नाम में से किसी एक में ही सुधार करने के लिए सक्षम हैं. इसके अलावा विद्यार्थियों को अपने मोबाइल नंबर, इ-मेल एड्रेस, स्थायी पता, इमरजेंसी कॉन्टैक्ट नंबर और फोटोग्राफ में बदलाव का भी विकल्प नहीं मिला है.
इन त्रुटियों को सुधारने का विकल्प
जारी सूची के अनुसार जेइइ मेंस के आवेदन में विद्यार्थी केवल अपने 10वीं, 12वीं और पैन कार्ड नंबर, एग्जाम सिटी के चयन और परीक्षा के माध्यम में बदलाव कर सकते हैं. इसके अलावा जन्म तिथि, लिंग, कैटेगरी, अपने हस्ताक्षर और दिव्यांग होने पर संभावित बदलाव करने के लिए जरूरी प्रमाण पत्र की मांग की गयी है. विद्यार्थी एक से अधिक पेपर में शामिल होना चाहते हैं, तो इसमें भी बदलाव कर नये पेपर को जोड़ सकेंगे. इसके लिए आवेदन फीस चुकानी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है