Ranchi news: जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष ने नीट धांधली का किया विरोध

रांची. जवाहरलाल नेहरू विवि स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष धनंजय कुमार रविवार को झारखंड के पलामू पहुंचे. यहां उन्होंने मनातू के नौडीहा पंचायत भवन सेमरी में छात्र कन्वेंशन बुलाकर छात्रों से

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 11:40 PM

रांची. जवाहरलाल नेहरू विवि स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष धनंजय कुमार रविवार को झारखंड के पलामू पहुंचे. यहां उन्होंने मनातू के नौडीहा पंचायत भवन सेमरी में छात्र कन्वेंशन बुलाकर छात्रों से सीधा संवाद किया. मौके पर उन्होंने नीट जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा में धांधली का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि परीक्षा और सत्ता का गठजोड़ किसी से छुपा नहीं है. आये दिन पेपर लीक की घटनाएं हो रही हैं. केंद्र सरकार शिक्षा को भी निजी हाथों में देने की तैयारी कर रही है. ऐसा कर इस देश में बच्चों को शिक्षा से दूर करने की पूरी साजिश रची जा रही है. कन्वेंशन में आइसा के राज्य सचिव त्रिलोकीनाथ और राज्य अध्यक्ष तरुण कुमार ने मनातू में डिग्री कॉलेज की मांग उठायी. कन्वेंशन में एमके इंटर कॉलेज के प्राचार्य अवध बिहारी सिंह, प्रो आरबी सिंह, रंजीत सिंह चेरो, गुड्डू भुइयां, दिव्या भगत, खुशबू कुमारी, अविनाश रंजन, अभय सिंह, कंचन कुमार, शीला कुमारी, पवन यादव, अनीस कुमार और गौतम दांगी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version