Ranchi News : जगन्नाथपुर मंदिर में विष्णु सहस्त्रनाम अर्चना के लिए उमड़े भक्त
रांची. जगन्नाथपुर मंदिर के 335 वें स्थापना दिवस पर बुधवार को विष्णु सहस्त्रनाम अर्चना करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. यह भीड़ ना सिर्फ मुख्य मंदिर के
रांची. जगन्नाथपुर मंदिर के 335 वें स्थापना दिवस पर बुधवार को विष्णु सहस्त्रनाम अर्चना करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. यह भीड़ ना सिर्फ मुख्य मंदिर के अंदर थी, बल्कि मंदिर के बाहर भी थी. जहां भक्त पंक्ति में बैठकर अर्चना कर रहे थे. पूरा मंदिर परिसर भगवान जगन्नाथ स्वामी व भगवान की स्तृति से गूंज रहा था.
भगवान की पूजा की गयी
मुख्य मंदिर के दर्शन मंडप में भगवान की तसवीर को सजा कर रखा गया था और उनकी पूजा-अर्चना की गयी. इससे पूर्व प्रातः पांच बजे सुप्रभातम हुआ. इसके बाद छह बजे आरती के बाद आठ से साढ़े आठ तक गौरी-गणेश पूजा की गयी. इसके बाद भगवान विष्णु पूजा, 8:30 से 9:15 बजे गणपति व विष्णु गायत्री हवन और 9:16 से 10 बजे तक पूजा के लिए श्रद्धालुओं के बीच पत्तल व फूल का वितरण किया गया. 10 से 11:20 बजे तक विष्णु सहस्त्रनाम पूजा हुई. इसके बाद आरती की गयी और स्तृति आदि के बाद भगवान को अन्न भोग लगाया गया. जिसमें खिचड़ी, सब्जी और खीर आदि शामिल था. इसके बाद अर्चित फूल भगवान को समर्पित किया गया.
नियमित दर्शन के लिए भी भक्तों की भीड़ लगी रही
पंडित कौस्तुभधर नाथ मिश्र, श्री राम मोहंती, अश्विनी नाथ मिश्रा, संतोष मोहंती, शशांक मिश्रा, विपिन उपाध्याय, रामेश्वर पाढ़ी, सरयू नाथ मिश्रा और मदन पाढ़ी सहित अन्य ने पूजा संपन्न करायी. यजमान के रूप में सदस्य राजीव रंजन मिश्रा सपत्निक शामिल हुए. उनके अलावा पूर्व आइएएस एनएन पांडेय सहित अन्य गण्यमान्य इसमें शामिल हुए.अनुष्ठान को संपन्न कराने में ठाकुर सुधांशु नाथ शाहदेव सहित अन्य का सहयोग रहा.वहीं गणेश पाढ़ी,परमेश्वर पाढ़ी,रंजय पंडा सहित अन्य ने भोग तैयार किया. उधर भगवान के नियमित दर्शन के लिए भी भक्तों की भीड़ लगी रही. मुख्य मंदिर से लेकर नीचे तक प्रसाद की दुकानें सजी थीं, जहां भक्तों ने प्रसाद और फूलों की खरीदारी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है