Loading election data...

Ranchi News: खादी फैशन डिजाइनिंग की स्कॉलरशिप परीक्षा दो को

रांची. खादी फैशन डिजाइनिंग प्रशिक्षण के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा दो नवंबर को होगी. आयोजन वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार और इंडियन रूरल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 12:45 AM
an image

रांची. खादी फैशन डिजाइनिंग प्रशिक्षण के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा दो नवंबर को होगी. आयोजन वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार और इंडियन रूरल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से किया जायेगा. इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म शहीद चौक स्थित खादी ग्रामोद्योग भंडार से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं. इंडियन खादी एंड सिल्क डेवलपमेंट मिशन के अंतर्गत आयोजित परीक्षा में जेनरल कैटगेरी के ओबीसी, एससी-एसटी व ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे.

सफल अभ्यर्थियों को 80 फीसदी तक अनुदान मिलेगा

परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को 80 फीसदी तक अनुदान मिलेगा. इंडियन रूरल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के निदेशक डॉ सुनील आचार्या ने कहा कि परीक्षा से चयनित युवतियों का नामांकन पटना में चार नवंबर को होगा. खादी एंड सिल्क डेवलपमेंट मिशन के अंतर्गत देश के सभी बड़े शहरों में खादी फैशन डिजाइनिंग एंड टेलरिंग सेंटर खोला जायेगा. टेलरिंग सेंटर का संचालन एवं सिलाई का काम प्रशिक्षित युवतियां करेंगी.

रांची में दो व जमशेदपुर में एक टेलरिंग सेंटर खुलेगा

प्रथम चरण में संस्था की ओर से रांची में दो और जमशेदपुर में एक टेलरिंग सेंटर स्थापित किया जायेगा. प्रतियोगिता परीक्षा से चयनित होनेवाली झारखंड की 30 युवतियों को खादी फैशन डिजाइनिंग एंड टेलरिंग का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इन युवतियों को निफ्ट (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी), पटना के सहयोग से प्रशिक्षित किया जायेगा. प्रशिक्षण के दौरान युवतियों को आवासीय व रोजगार के अवसर भी दिये जायेंगे. प्रशिक्षण छह माह का होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version