Ranchi News : क्लैट में रांची की संस्कृति को एआइआर 34 और सुनीत को एआइआर 53

रांची. कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने बीते दिनों देर रात कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया. पहली बार झारखंड के चार विद्यार्थियों ने क्लैट

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 12:28 AM

रांची. कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने बीते दिनों देर रात कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया. पहली बार झारखंड के चार विद्यार्थियों ने क्लैट यूजी के रिजल्ट में 99 परसेंटाइल से अधिक अंक हासिल किया है. इसमें एक छात्र को 99.36 परसेंटाइल, एक को 99.919 और दो छात्र को 99.909 परसेंटाइल हासिल हुआ है.

रांची के दो अभ्यर्थी को टॉप 100 में जगह

वहीं, अब तक मिली जानकारी के अनुसार रांची के दो अभ्यर्थी संस्कृति पाठक ने 97.5 परसेंटाइल व ऑल इंडिया रैंक 34 और सुनीत सनुराग ने 97 परसेंटाइल व एआइआर 53 के साथ टॉप 100 रैंक में अपनी जगह बनायी है. इसके अलावा टॉप 200 एआइआर में जमशेदपुर की छात्रा कौशिकी पाठक ने एआइआर 159 और रांची के ही प्रभव सानू ने 92.50 परसेंटाइल व एआइआर 183 प्राप्त किया है. जबकि, राज्य के एक भी अभ्यर्थी पीजी के रिजल्ट में 99 परसेंटाइल या इससे अधिक अंक हासिल में असफल रहे.

एक दिसंबर को हुई थी परीक्षा

क्लैट 2025 की परीक्षा एक दिसंबर को संचालित हुई थी. रांची में प्रवेश परीक्षा के लिए तीन केंद्र – एनयूएसआरएल रांची, डीएवी गांधीनगर और डीएवी निरजा सहाय बनाये गये थे. क्लैट यूजी की दो घंटे की प्रवेश परीक्षा में पांच खंड में 120 प्रश्न पूछे गये थे. जबकि, कंसोर्टियम ने चार प्रश्न को फाइनल आसंर-की जारी करने के बाद हटाया और तीन प्रश्न के आंसर को बदला गया. इससे परीक्षा के 116 प्रश्नों पर विद्यार्थियों का मूल्यांकन किया गया. टॉपर छात्र ने सर्वाधिक 103.5 अंक हासिल किया. जबकि, क्लैट पीजी में पूछे गये 120 प्रश्न में से आठ प्रश्न का आंसर फाइनल आंसर-की जारी करने के बाद बदल दिया गया. इससे परीक्षा में शामिल छात्र में से टॉपर को 80 अंक हासिल हुए.

—–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version