28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : कर्मचारियों की समस्या दूर होगी, सरकार गंभीर : माजी

रांची. झारखंड प्रदेश वन विभाग अराजपत्रित कर्मचारी संघ का तृतीय राज्य सम्मेलन पलाश सभागार डोरंडा में रविवार को संपन्न हुआ. इसमें मुख्य अतिथि डॉ महुआ माजी ने कहा कि सरकार

रांची. झारखंड प्रदेश वन विभाग अराजपत्रित कर्मचारी संघ का तृतीय राज्य सम्मेलन पलाश सभागार डोरंडा में रविवार को संपन्न हुआ. इसमें मुख्य अतिथि डॉ महुआ माजी ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर गंभीर है. उन्हें दूर किया जायेगा. इसके लिए हम अपने स्तर से भी प्रयास करेंगे. संघ के अध्यक्ष गोपाल शरण सिंह ने कहा कि गोलबंद होकर समस्याओं के निदान के लिए प्रयास किया जायेगा. वहीं महेश कुमार सिंह ने कहा कि आपकी मांगें जायज हैं. इस मौके पर नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया है. इस मौके पर राज्य सचिव भूषण कुमार, सुधीर थापा, श्यामलाल चौधरी, अखिलेश कुमार, मीरा कुमारी, चंद्रदीप ठाकुर, संजय कुमार शर्मा, प्रेम कुमार गुप्ता, नीलांबर रजक, ऋतिक ठाकुर, सुनील कुमार और एनपी सिंह ने विचार व्यक्त किये.

प्रिंस कुमार गोप महामंत्री बनाये गये

सम्मेलन में सुनील कुमार सम्मानित अध्यक्ष, एनपी सिंह मुख्य संरक्षक, धनु उरांव, बैजनाथ आनंद व दीपा साहू संरक्षक और बलराम उरांव को अध्यक्ष बनाया गया है. प्रिंस कुमार गोप को महामंत्री, प्रिंस शरण को कार्यालय मंत्री और शशि कुमार दुबे, प्रशांत भास्कर, हीरालाल कुमार, गौतम कुमार, मनोरंजन कुमार, संतोष कुमार भारती, मनीष कुमार व उदित लकड़ा को संयुक्त सचिव बनाया गया है. वहीं ओम प्रकाश शर्मा, मो आमिर खुसरो, अशोक राम, ओंकार सिन्हा, नवीन कुमार सिंह, परमेश्वर कुमार साहू, सोनू टोप्पो और कुलदीप उरांव को उपाध्यक्ष बनाया गया है. विलियम होरो कोषाध्यक्ष व भीम हांसदा उप कोषाध्यक्ष होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें