Ranchi News : क्वार्टरों से अवैध कब्जा हटायेगा रिम्स

रांची. रिम्स के लगभग दो दर्जन कंडम क्वार्टरों पर अनधिकृत लोगों का कब्जा है. इसको लेकर प्रबंधन अब सतर्क हो गया है. अतिक्रमणकारियों की सूची तैयार की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 12:33 AM

रांची. रिम्स के लगभग दो दर्जन कंडम क्वार्टरों पर अनधिकृत लोगों का कब्जा है. इसको लेकर प्रबंधन अब सतर्क हो गया है. अतिक्रमणकारियों की सूची तैयार की जा रही है. हालांकि, अभी तक 25 क्वार्टरों पर कब्जा की जानकारी प्रबंधन को मिली है. इसी के आधार पर आगे की सूची तैयार की जायेगी. इसके बाद प्रबंधन पुलिस-प्रशासन से क्वार्टरों को कब्जामुक्त कराने का आग्रह करेगा. वहीं, कई क्वार्टर ऐसे हैं, जो डॉक्टरों के सेवानिवृत्त होने के बाद से खाली हैं. ये क्वार्टर कुछ समय तक खाली रहने के कारण अब कंडम की स्थिति में आ गये हैं. क्वार्टर परिसर में झाड़ी और पेड़-पौधे निकल आये हैं, जिससे अगल-बगल वाले क्वार्टर में रहनेवाले डॉक्टरों को परेशानी हो रही है.

आये दिन हो रहीं आपराधिक घटनाएं

रिम्स के कंडम क्वार्टरों पर अनधिकृत कब्जा होने से आपराधिक घटनाएं बढ़ गयी हैं. हाल ही में एक महिला से छेड़खानी की घटना हुई थी. वहीं, चोरी की घटनाएं भी लगातार हो रही हैं. इससे यहां रहनेवाले डॉक्टर व कर्मचारी परेशान हैं. यही वजह है कि डॉक्टर और कर्मियों ने प्रबंधन से ऐसे क्वार्टरों को खाली कराने का आग्रह किया है. वहीं, सड़कों पर गेट बनाने और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती का आग्रह भी किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version