15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : मौसम विज्ञान ओलिंपियाड का होगा आयोजन

रांची.भारत मौसम विज्ञान विभाग 15 जनवरी को अपनी 150वां वर्षगांठ मनायेगा. इस अवसर पर विभाग की ओर से वार्षिक योजना तैयार की गयी है. इसके अंतर्गत स्कूली विद्यार्थियाें के बीच

रांची.भारत मौसम विज्ञान विभाग 15 जनवरी को अपनी 150वां वर्षगांठ मनायेगा. इस अवसर पर विभाग की ओर से वार्षिक योजना तैयार की गयी है. इसके अंतर्गत स्कूली विद्यार्थियाें के बीच मौसम और जलवायु विज्ञान विषय के प्रति रुचि बढ़ाने का काम होगा. बच्चों इन विषयों का अध्ययन करें, इसके लिए माैसम विज्ञान विभाग स्कूलों में राष्ट्रीय मौसम विज्ञान ओलंपियाड (मेट – ओलंपियाड) का संचालन करेगी. ओलिंपियाड में कक्षा आठवीं, नौवीं और 11वीं के विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे.

विजेताओं को मिलेगा पुरस्कार

प्रतियोगिता राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जायेगी. विजेता बनने वाले प्रतिभागी को क्रमश: पांच हजार रुपये (प्रथम पुरस्कार), तीन हजार रुपये (द्वितीय पुरस्कार) और दो हजार रुपये (तृतीय पुरस्कार) मिलेगा. वहीं, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से प्रत्येक कक्षा से चुने गये दो राज्य स्तरीय विजेता प्रतिभागी को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. राष्ट्रीय प्रतियोगिता के प्रथम पुरस्कार विजेता को 25 हजार रुपये, द्वितीय को 15 हजार रुपये और तृतीय को 10 हजार रुपये का पुरस्कार मिलेगा.

किसी भी स्कूल के प्रतिभागी ले सकेंगे हिस्सा

मौसम केंद्र रांची के प्रमुख अभिषेक आनंद ने बताया कि मेट-ओलिंपियाड में किसी भी स्कूल के विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं. इच्छुक प्रतिभागी 10 दिसंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट https://mausam.imd.gov.in/met-oly/ के जरिये पूरा कर सकेंगे. राज्य स्तरीय ओलंपियाड के लिए ऑनलाइन परीक्षा 14 और 15 दिसंबर को होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें