Ranchi News : मोरहाबादी मैदान से आज सुबह से वाहनों से रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां
रांची. रांची में पांच विधानसभा क्षेत्र तमाड़, रांची, हटिया, कांके और मांडर में 13 नवंबर को चुनाव होने वाला है. इसे लेकर वाहन कोषांग की ओर से पूरी तैयारी कर
रांची. रांची में पांच विधानसभा क्षेत्र तमाड़, रांची, हटिया, कांके और मांडर में 13 नवंबर को चुनाव होने वाला है. इसे लेकर वाहन कोषांग की ओर से पूरी तैयारी कर ली गयी है. मंगलवार को विभिन्न वाहनों से जोनल पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी, पीठासीन पदाधिकारी सहित अन्य पोलिंग पार्टियां मोरहाबादी मैदान से मतदान केंद्र के लिए रवाना होगी. इसे लेकर सोमवार को पूरे दिन वाहन चालकों के बीच तेल कूपन सहित अग्रिम राशि बांटी गयी. इसके लिए अलग-अलग काउंटर बनाये गये थे.
जीपीएस के साथ-साथ रूट चार्ट लगाया
विभिन्न वाहनों में पोलिंग पार्टियों के साथ गाड़ियां मंगलवार की सुबह लगभग नौ बजे के बाद निकलने लगेंगी. इसके लिए वाहनों में जीपीएस के साथ-साथ रूट चार्ट लगा दिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की कोई गलती न हो. मतदान के बाद 13 नवंबर की रात से ही वाहनों को छोड़ने का काम शुरू हो जायेगा.
लगभग 735 वाहन लगेंगे
इन पांच विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के लिए कुल लगभग 735 वाहन लगेंगे. तमाड़ विधानसभा में सभी प्रकार के वाहनों को मिला कर 230, रांची विस में 89, हटिया विस में 158, कांके विस में 136 और मांडर विस में 116 वाहन लगेंगे. इनमें बोलेरो, स्कॉर्पियो, सवारी, ट्रैवलर, 22 सीटर बस, 32 सीटर, 42 और 52 सीटर बसें शामिल हैं. डीटीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि पोलिंग पार्टियों के लिए वाहनों की पूरी व्यवस्था कर ली गयी है. यही नहीं आपातकालीन जरूरतों के लिए रिजर्व में भी अलग से वाहनों को रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है