Ranchi News : निजी स्कूलों में आज से ऑनलाइन क्लास

रांची. ठंड के कारण स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव द्वारा स्कूल बंद रखने के आलोक में राजधानी के अधिकांश स्कूलों ने ऑनलाइन स्कूल संचालन करने का निर्णय लिया

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 7:17 PM

रांची. ठंड के कारण स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव द्वारा स्कूल बंद रखने के आलोक में राजधानी के अधिकांश स्कूलों ने ऑनलाइन स्कूल संचालन करने का निर्णय लिया है. जेवीएम श्यामली के प्राचार्य समरजीत जाना ने बताया कि एलकेजी से कक्षा आठवीं तक सहोदया के लगभग सभी स्कूल बुधवार से ऑनलाइन संचालित होंगे. इसमें जेवीएम श्यामली, डीपीएस, फिरायालाल स्कूल, टेंडर हार्ट और सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल आदि शामिल हैं.

पासवा ने की स्कूल खोलने की मांग

पब्लिक स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन (पासवा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह को पत्र लिखा है. इसमें सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने की मांग की गयी है. उन्होंने कहा कि राजधानी रांची सहित कई जिलों में शीतलहरी और ठंड का विशेष प्रभाव नहीं देखा जा रहा है. ऐसे में स्कूलों को लंबे समय तक बंद रखना उचित नहीं है. फरवरी महीने में बच्चों की परीक्षाएं निर्धारित हैं और स्कूलों के बंद रहने से पाठ्यक्रम पूरा करने का दबाव बच्चों और अभिभावकों पर बढ़ता जा रहा है. मालूम हो कि पिछले 15 दिनों से स्कूल बंद हैं और 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version