25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : नयी थीम पर बनेगा इको-फ्रेंडली पूजा पंडाल

रांची. नेताजी नगर दुर्गापूजा कमेटी इस वर्ष नयी थीम पर दुर्गापूजा मनाने की तैयारी में जुटी है. यहां 1956 से लगातार पूजा हो रही है. इस बार इको-फ्रेंडली काल्पनिक पंडाल

रांची. नेताजी नगर दुर्गापूजा कमेटी इस वर्ष नयी थीम पर दुर्गापूजा मनाने की तैयारी में जुटी है. यहां 1956 से लगातार पूजा हो रही है. इस बार इको-फ्रेंडली काल्पनिक पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. कमेटी के सचिव राहुल कुमार ने बताया कि इस साल काल्पनिक पंडाल के मुख्य द्वार पर मां के भक्तों का स्वागत पांच घोड़े और ड्रैगन करेंगे. पंडाल के मुख्य द्वार पर मां के विशाल चेहरे की आकृति बनायी जा रही है. उसी के अंदर से भक्त प्रवेश करेंगे. उसके साथ ही अंदर में भी सभी भक्तों को ड्रैगन दिखेगा, जो सीधे गौतम बुद्ध की प्रतिमा की रक्षा करते दिखेंगे. इसमें मुख्य लाइट की भी भूमिका रहेगी.

20 कारीगर रात-दिन बना रहे पंडाल

पंडाल का काम पिछले महीने से चल रही है. बंगाल के गणेश द्वारा पंडाल बनाया जा रहा है. लगभग 20 कारीगर दिन-रात पंडाल के कार्य में जुटे हुए हैं. पंडाल की ऊंचाई 70 फीट, लंबाई 190 फीट और चौड़ाई 60 फीट रहेगी.

प्रतिमा में दिखेगी गांव की कलाकृति

मां दुर्गा की प्रतिमा भी आकर्षक और भव्य बनायी जा रही है. प्रतिमा में गांव की कलाकृति में दिखेगी. यह प्रतिमा रांची के मूर्तिकार अजय पाल बना रहे हैं. मां की प्रतिमा लगभग 12 फीट की है. इस साल पूजा में कुल 20 लाख रुपये का खर्च आ रहा है. पूजा पंडाल-12 लाख, प्रतिमा-1.90 लाख, साउंड-40 हजार, लाइटिंग-1.30 लाख, पांच दिन भोग-2.70 लाख और ढ़ांकी पर 55,000 हजार रुपये खर्च हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें