रांची. पूर्व मध्य रेलवे के गया स्टेशन पर विकास कार्य को लेकर ब्लॉक लिया जायेगा. जिसके कारण ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी. ट्रेन संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल 25 नवंबर से छह जनवरी 2025 तक अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पटना, झाझा, प्रधान खांटा, धनबाद होकर चलेगी. हैदराबाद-पटना स्पेशल 27 नवंबर से एक जनवरी 2025 तक अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चंद्रपुरा, धनबाद, प्रधान खांटा, झाझा, पटना होकर चलेगी. ट्रेन संख्या 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल 29 नवंबर से तीन जनवरी तक परिवर्तित मार्ग चंद्रपुरा, धनबाद, प्रधान खांटा, झाझा, पटना होकर चलेगी. ट्रेन संख्या 18623 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस छह जनवरी तक परिवर्तित मार्ग पटना, इस्लामपुर, पैमार, बंधुआ होकर चलेगी तथा इस ट्रेन का आंशिक प्रारंभ पटना स्टेशन से होगा. वहीं, हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस छह जनवरी तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी. आंशिक समापन पटना स्टेशन पर होगा.
ट्रेनों के कोच संयोजन में परिवर्तन
ट्रेन संख्या 12365/12366 पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस में सात जनवरी 2025 तक जनरेटर यान का 01 कोच, एसएलआरडी का 01 कोच, सामान्य श्रेणी चेयरकार के 13 कोच, वातानुकूलित चेयर कार के 03 कोच सहित कुल 18 कोच होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है