Ranchi News : राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों के च्वाइस में सुधार का अंतिम दिन आज

रांची. जेसीइसीइबी ने राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए काउंसेलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है. तीन चरणों में होनेवाली काउंसेलिंग के प्रथम चरण के लिए शुक्रवार, 19 जुलाई तक विद्यार्थियों

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 12:20 AM
an image

रांची. जेसीइसीइबी ने राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए काउंसेलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है. तीन चरणों में होनेवाली काउंसेलिंग के प्रथम चरण के लिए शुक्रवार, 19 जुलाई तक विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की. साथ ही राज्य के 16 इंजीनियरिंग कॉलेज में मौजूद विभिन्न ब्रांच के लिए च्वाइस फिलिंग भी की. विद्यार्थियों को अपने च्वाइस में सुधार के लिए 20 जुलाई तक का समय दिया गया है. इसके बाद भी च्वाइस नहीं भरने पर विद्यार्थियों को उनकी कॉमन मेरिट लिस्ट (सीएमएल) और स्कोर के आधार पर पर्षद स्वत: च्वाइस उपलब्ध करायेगी.

दस्तावेज की जांच ऑनलाइन होगी

वहीं विद्यार्थियों की च्वाइस फिलिंग के आधार पर पहले चरण की काउंसेलिंग का सीट आवंटन 23 से 30 जुलाई तक होगा. इसमें पर्षद की ओर से जारी प्रथम राज्य मेधा सूची में शामिल विद्यार्थियों को मौका मिलेगा. सीट एलॉटमेंट लेटर के साथ विद्यार्थी 24 से 30 जुलाई तक अपने च्वाइस के इंजीनियरिंग कॉलेज व ब्रांच में नामांकन ले सकेंगे. इस दौरान विद्यार्थियों के दस्तावेज की जांच ऑनलाइन पूरी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version