Ranchi News : राज्यपाल रांची व मुख्यमंत्री दुमका में करेंगे झंडोत्तोलन

रांची. राज्य में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह राजधानी रांची में होगा. राजधानी के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होनेवाले समारोह में राज्यपाल संतोष गंगवार सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन करेंगे. इसके

By Prabhat Khabar News Desk | January 26, 2025 12:44 AM

रांची. राज्य में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह राजधानी रांची में होगा. राजधानी के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होनेवाले समारोह में राज्यपाल संतोष गंगवार सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन करेंगे. इसके बाद सशस्त्र बल की परेड का निरीक्षण करेंगे. झांकी भी देखेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका में झंडोत्तोलन करेंगे. मुख्यमंत्री श्री सोरेन समारोह में हिस्सा लेने के लिए दुमका पहुंच गये हैं. राजधानी में आयोजित होने वाले समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लिया

सुरक्षा की तैयारियों का जायजा राजधानी के वरीय पदाधिकारियों ने ले लिया है. शुक्रवार को ही परेड का अंतिम रिहर्सल किया गया था. इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के राज्यस्तरीय समारोह पर मोरहाबादी मैदान में सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं/नीतियों पर आधारित झांकी प्रदर्शित की जायेगी. विधानसभा परिसर में विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो झंडोत्तोलन करेंगे.

11 विभागों की झांकियां

निकलेंगी

इस मौके पर झारखंड की उत्कृष्ट कला, संस्कृति, परंपरा एवं धरोहर को प्रदर्शित करने वाली 11 झांकियों का प्रदर्शन किया जायेगा. इसमें वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन, ग्रामीण विकास, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता, सूचना एवं जन संपर्क विभाग की झांकी भी निकाली जायेगी. इसके अतिरिक्त पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, परिवहन विभाग और महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की झांकी भी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version