24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : रांची-गया के लिए दो जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलेगी

रांची. परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए दो जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलेगी. ट्रेन संख्या 08602 रांची-गया परीक्षा स्पेशल ट्रेन 24 दिसंबर को रांची से चलेगी. इस ट्रेन का रांची से

रांची. परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए दो जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलेगी. ट्रेन संख्या 08602 रांची-गया परीक्षा स्पेशल ट्रेन 24 दिसंबर को रांची से चलेगी. इस ट्रेन का रांची से प्रस्थान रात 11:45 बजे, मुरी प्रस्थान रात 1:35 बजे, बोकारो स्टील सिटी प्रस्थान रात 2:55 बजे, धनबाद प्रस्थान सुबह 5:10 बजे, गोमो प्रस्थान सुबह 05:37 बजे, हजारीबाग रोड प्रस्थान सुबह 6:20 बजे, कोडरमा प्रस्थान सुबह 6:52 बजे एवं गया आगमन सुबह 8:30 बजे होगा.

गया-रांची परीक्षा स्पेशल ट्रेन 25 को गया से चलेगी

वहीं ट्रेन संख्या 08601 गया-रांची परीक्षा स्पेशल ट्रेन 25 दिसंबर को गया से चलेगी. इस ट्रेन का गया प्रस्थान सुबह 10:00 बजे, कोडरमा प्रस्थान सुबह 11:20 बजे, हजारीबाग रोड प्रस्थान सुबह 11:57 बजे, गोमो प्रस्थान दोपहर 12:57 बजे, धनबाद प्रस्थान दोपहर 2:00 बजे, बोकारो स्टील सिटी प्रस्थान दोपहर 3:55 बजे, मुरी प्रस्थान शाम 5:20 बजे एवं रांची आगमन शाम 6:50 बजे होगा. इस ट्रेन में एसएलआरडी के 02 कोच एवं सामान्य श्रेणी के 08 कोच सहित कुल 10 कोच होंगे. वहीं ट्रेन संख्या 08604/08603 रांची-गया-रांची परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. ट्रेन संख्या 08604 रांची से 29 दिसंबर को चलेगी. वहीं ट्रेन संख्या 08603 गया से 30 दिसंबर को चलेगी.

27 को टाटानगर-हटिया परिवर्तित मार्ग से

दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल अंतर्गत विकास कार्य को लेकर ब्लॉक लिया जायेगा. जिसके कारण ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 27 दिसंबर को निर्धारित मार्ग चांडिल, पुरुलिया, कोटशिला, मुरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चांडिल, गुंडाबिहार, मुरी होकर चलेगी. वहीं ट्रेन संख्या 18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस 29 दिसंबर को आद्रा स्टेशन तक ही आयेगी और वहीं से रवाना होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें