Ranchi News : रिम्स के विद्यार्थियों ने अस्पताल प्रबंधन की जानकारी ली

रांची. एम्स दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय ''''सास-2024'''' कार्यक्रम में रिम्स के मास्टर ऑफ हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन के पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थियों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में एम्स दिल्ली, एसजीपीजीआइ

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 12:37 AM

रांची. एम्स दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय ””सास-2024”” कार्यक्रम में रिम्स के मास्टर ऑफ हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन के पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थियों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में एम्स दिल्ली, एसजीपीजीआइ लखनऊ, केजीएमयू और मनिपाल मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी शामिल हुए. इस दौरान रिम्स के विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति दी.

अस्पताल प्रबंधन के नये विषयों की जानकारी ली

विशेषज्ञों से अस्पताल प्रबंधन के नये विषयों की जानकारी ली. इस दौरान कंट्रोल रूम, ट्रॉमा सेंटर, सेंट्रल इमरजेंसी, बर्न इमरजेंसी और विभिन्न वार्डों का भ्रमण किया. वहां अस्पताल प्रबंधन के क्षेत्र में लगातार हो रहे बदलाव की जानकारी ली. इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में लगातार हो रहे बदलाव से भी रूबरू हुए. जिससे कि उन्हें आगे भविष्य में अपने कार्य में मदद मिल सके. इस मौके पर अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई. इस मौके रिम्स के डॉ शैलेश त्रिपाठी भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version