Ranchi News : रिम्स में लाउडस्पीकर की आवाज से क्रिटिकल केयर के मरीज परेशान
रांची. रिम्स अस्पताल के पास साइलेंट जोन बनाये रखने के आदेश का उल्लंघन हो रहा है. क्रिटिकल केयर और सेंट्रल इमरजेंसी विंग के पास शाम होते ही लाउडस्पीकर की आवाज
रांची. रिम्स अस्पताल के पास साइलेंट जोन बनाये रखने के आदेश का उल्लंघन हो रहा है. क्रिटिकल केयर और सेंट्रल इमरजेंसी विंग के पास शाम होते ही लाउडस्पीकर की आवाज बजनी शुरू हो जाती है. आवाज रैनबसेरा के पास लगे लाउडस्पीकर से आती रहती है. रैनबसेरा के पास ही क्रिटिकल केयर और सेंट्रल इमरजेंसी विंग हैं, जहां गंभीर मरीजों का इलाज होता है. हालांकि लाउडस्पीकर की आवाज से परेशान मरीजों के परिजन प्रबंधन को लगातार शिकायत कर रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. प्रबंधन का कहना है कि लिखित शिकायत के बाद ही कार्रवाई की जायेगी.
कोर्ट के निर्देश के बाद भी आदेश का उल्लंघन
इधर, ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए हाइकोर्ट राज्य सरकार और जिला प्रशासन को लगातार निर्देश देता रहा है. कोर्ट के आदेश में कहा गया है कि अस्पतालों की 100 मीटर की परिधि के आसपास कोई शोर नहीं होना चाहिए. अस्पताल के आसपास साइलेंट जोन घोषित किया जाये. लेकिन इसके बाद भी राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के पास इस आदेश का उल्लंघन किया जा रहा है. रिम्स प्रबंधन के अधिकारी यह बताने से कतरा रहे हैं कि आखिर रैन बसेरा के पास लाउडस्पीकर किसने लगायी है और आवाज कहां से आ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है