Ranchi News : टीआरआइ में प्रो शरण को श्रद्धांजलि अर्पित

रांची. डॉ रामदयाल मुंडा जनजाती य शोध संस्थान (टीआरआइ) में शनिवार को स्व प्रो रमेश शरण की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा हुई. इसमें शिक्षाविद् और सामाजिक कार्यकर्ता सहित शहर के

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 11:52 PM
an image

रांची. डॉ रामदयाल मुंडा जनजाती य शोध संस्थान (टीआरआइ) में शनिवार को स्व प्रो रमेश शरण की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा हुई. इसमें शिक्षाविद् और सामाजिक कार्यकर्ता सहित शहर के प्रबुद्ध लोग एकत्र हुए. प्रो रमेश शरण की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी, साथ ही दो मिनट का मौन भी रखा गया. कार्यक्रम में टीआरआइ की उपनिदेशक मोनिका रानी टूटी ने कहा कि पीजी अर्थशास्त्र की पढ़ाई के दौरान उन्हें प्रो रमेश शरण से पढ़ने का मौका मिला. वह अर्थशास्त्र की जटिल चीजों को सरलता से समझा देते थे.

समय के पाबंद थे प्रो शरण

वरिष्ठ पत्रकार फैसल अनुराग ने कहा कि प्रो रमेश शरण से 43-44 सालों का साथ रहा. अरविंद ने कहा कि प्रो रमेश शरण से पहली मुलाकात 1991-92 के दौरान हुई थी. वह समय के पाबंद थे और उनके स्कूटर को देखकर हम लोग समय मिलाया करते थे. डॉ समीर दास ने कहा कि प्रो रमेश शरण ऐसे व्यक्ति थे, जो किसी के लिए भी आसानी से उपलब्ध थे. वह खुले विचारोंवाले व्यक्ति थे. सभा को रविभूषण, दयामनी बरला, वासवी सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version