Ranchi News : टीएसपीसी के एरिया कमांडर सहित दो गिरफ्तार
रांची. ओरमांझी थाना अंतर्गत गुंजा स्थित क्रशर प्लांट में आगजनी व फायरिंग मामले में शामिल टीएसपीसी के एरिया कमांडर संजीत कुमार उर्फ संजीत गिरी उर्फ विक्रांत और उसके सहयोगी मनु
रांची. ओरमांझी थाना अंतर्गत गुंजा स्थित क्रशर प्लांट में आगजनी व फायरिंग मामले में शामिल टीएसपीसी के एरिया कमांडर संजीत कुमार उर्फ संजीत गिरी उर्फ विक्रांत और उसके सहयोगी मनु कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से एक देसी पिस्टल, एक मैगजीन, चार कारतूस, एक स्कूटी, चार सिम कार्ड, एक डेल कंपनी का लैपटाॅप सहित अन्य सामान बरामद किये गये है. यह जानकारी डीआइजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने दी. उन्होंने कहा कि विक्रांत ने ही सात जनवरी की रात ओरमांझी थाना क्षेत्र के गुंजा में एक क्रशर प्लांट पर हमला कर दो वाहनों को जलाया था. उन्होंने कहा कि हमें सूचना मिली कि संजीत दुबारा गुंजा स्थित प्लांट में किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा है.
बाइक सवार को हिरासत लिया गया
सूचना मिलने पर सिल्ली डीएसपी व ओरमांझी थानेदार के नेतृत्व में टीम का गठन किया और गुंजा प्लांट के पास से एक बाइक सवार को संदिग्ध हालत में हिरासत में ले लिया गया. जब उससे पूछताछ की गयी, तो पता चला कि वह टीएसपीसी का एरिया कमांडर विक्रांत है. एसएसपी ने बताया कि संजीत ने स्वीकारा है कि उसी ने गुंजा आगजनी की वारदात को अंजाम दिया था. इसके अलावा हजारीबाग के केरेडारी थाना क्षेत्र में दो, रामगढ़ में कई घटनाओं को अंजाम दिया था. विक्रांत ने बताया कि संगठन के लिए पर्चा छापने का काम मनु कुमार नाम का एक जेरॉक्स दुकानदार करता है. उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार उग्रवादियों ने बताया कि राउटर के माध्यम से इंटरनेट कनेक्शन लेकर ओरमांझी, पिठौरिया, कांके थाना क्षेत्र एवं रामगढ़ जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों में व्यवसायियों, ठेकेदारों को फोन कर पैसे की मांग करते थे. पुलिस ने मोबाइल एवं राउटर भी बरामद कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है