रांची. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अपर सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के अधिकारियों व विवि के कुलपतियों से विवि में शोध की गुणवत्ता बढ़ाने को कहा है. जॉब ओरिएंटेड कोर्स के साथ स्किल बेस्ड कोर्स में अधिक से अधिक विद्यार्थियों को जोड़ने की बात कही है. जबकि रूसा व पीएमरूसा में मिली राशि का तय समय के अंदर सदुपयोग करने को कहा है.
संस्थानों को बेहतर बनाने का प्रयास करें
उन्होंने कहा है कि झारखंड के विवि व कॉलेज को दक्षिण भारत के संस्थानों से भी बेहतर बनाने का प्रयास करें. श्री वर्णवाल शनिवार को नेपाल हाउस स्थित उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग में अधिकारियों, विवि के कुलपतियों के साथ झारखंड में रूसा-वन, रूसा -टू सहित नयी शिक्षा नीति के संबंध में समीक्षा बैठक कर रहे थे. लगभग साढ़े तीन घंटे तक चली इस बैठक में श्री वर्णवाल ने रूसा के तहत अब तक किये गये कार्यों व लंबित कार्यों की जानकारी हासिल की. कहा, विवि व कॉलेजों में नयी शिक्षा नीति को अक्षरश: लागू करायें. जबकि खेल को करिकुलम में जोड़े व गतिविधियों को फोकस करें. उन्होंने कुलपति से कहा कि युवाओं को स्टार्टअप से जोड़ें व उन्हें प्रोत्साहित करें. विभाग भी इस दिशा में सहयोग करे.
विभाग ने प्रेजेंटेशन दिया
इस दौरान उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा प्रजेंटेशन भी दिया गया. इस अवसर पर उच्च व तकनीकी शिक्षा प्रधान सचिव राहुल कुमार पुरवार, उच्च शिक्षा निदेशक रामनिवास यादव, तकनीकी शिक्षा निदेशक सुनील कुमार, संयुक्त सचिव, उपनिदेशक, रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा, जेयूटी के कुलपति डॉ डीके सिंह, झारखंड राज्य ओपेन विवि के कुलपति डॉ टीएन साहू सहित उच्च शिक्षा विभाग व भवन निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है