8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल इंजन कारखाना में 3 घंटा प्रति सप्ताह बढ़ाई गयी रेल कर्मियों के काम का समय

- अब प्रति सप्ताह 48 घंटे काम करेंगे रेलकर्मचारी, पहले 45 घंटा काम करते थे रेल कर्मी.... प्रतिनिधि, जमालपुर .... रेल इंजन कारखाना जमालपुर में गुरुवार से सप्ताह में 48

– अब प्रति सप्ताह 48 घंटे काम करेंगे रेलकर्मचारी, पहले 45 घंटा काम करते थे रेल कर्मी…. प्रतिनिधि, जमालपुर …. रेल इंजन कारखाना जमालपुर में गुरुवार से सप्ताह में 48 घंटे काम आरंभ हो गया. इसे लेकर कारखाना प्रबंधन द्वारा पिछले 29 अप्रैल को आदेश जारी किया गया था. जिसमें कहा गया था कि रेल इंजन कारखाना जमालपुर में सप्ताह में 45 घंटे काम करने की अवधि को रेलवे बोर्ड के आदेश के आलोक में 48 घंटे कर दिया गया है. इसलिए गुरुवार से कारखाना में नए शेड्यूल के अनुसार कामकाज होगा.आदेश में अलग-अलग शिफ्ट को लेकर अलग-अलग काम करने की अवधि का उल्लेख किया गया है. मॉर्निंग शिफ्ट में काम करने वाले रेल कर्मचारी प्रातः 7:00 बजे से पूर्वाहन 11:36 बजे तक फर्स्ट हाफ का काम करेंगे. जबकि पूर्वाहन 11:36 बजे से 12:36 बजे तक भोजन अवकाश रहेगा तथा दूसरे हाफ का सामान्य कामकाज अपराह्न 12: 36 बजे से 16 : 36 बजे तक होगा. इस प्रकार प्रतिदिन 8 घंटे 36 मिनट का कामकाज होगा. जबकि प्रत्येक शनिवार को सुबह 7:00 से अपराह्न 12:00 तक कल 5 घंटे का सामान्य कामकाज होगा. इसी प्रकार स्टेगार्ड शिफ्ट में पहले शिफ्ट में काम करने वाले रेल कर्मियों को पूर्वाहन 11:30 से 15:30 बजे तक फास्ट हाफ का कामकाज करना होगा. जबकि 15:30 बजे से 16:00 तक भोजन अवकाश रहेगा और 16:00 से रात्रि 20:00 तक दूसरे हाफ का काम होगा. जबकि इसी कोटि के सेकंड शिफ्ट में रेल कर्मियों को अपराह्न 13:30 बजे से 17:30 बजे तक फर्स्ट हाफ का कामकाज करना होगा और 17:30 बजे से 18:00 बजे तक भोजन अवकाश रहेगा. वहीं 18:00 से 22:00 बजे तक सेकंड हाफ का काम करना होगा. इसी प्रकार नाइट शिफ्ट में काम करने वाले रेल कर्मियों के लिए भी काम का समय निर्धारित कर दिया गया है. सोमवार से शनिवार तक नाइट शिफ्ट के पहले शिफ्ट में सामान्य कामकाज संध्या 19:30 बजे से रात्रि 23:30 बजे तक फर्स्ट हाफ का कामकाज होगा जबकि 23:30 बजे से 24:00 तक भोजन अवकाश रहेगा. वहीं मध्य रात्रि 24:00 से सुबह 4:00 बजे तक सेकंड हाफ का कामकाज होगा. जबकि नाइट शिफ्ट में सेकंड शिफ्ट रात्रि 22:00 बजे से आरंभ होगा और रात्रि 22:00 बजे से 2:00 बजे तक फास्ट हाफ का काम का चलेगा. जबकि 2:00 से 2:30 बजे तक भोजन अवकाश रहेगा. दोबारा सेकंड हाफ का कामकाज 2:30 बजे से प्रातः 6:30 बजे तक जारी रहेगा.

विरोध में रेल कर्मियों ने किया प्रदर्शन, लगाए नारे

जमालपुर . ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कारखाना शाखा जमालपुर द्वारा गुरुवार को भोजन अवकाश के समय कार्य के घंटे को बढ़ाये जाने के विरोध में रेल कर्मियों ने प्रदर्शन किया एवं जोरदार नारे लगाए. कारखाना के गेट संख्या एक के समीप नारेबाजी के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया. रेलकर्मी प्रदर्शन करते हुए और नारे लगाते हुए मुख्य कारखाना प्रबंधक के कार्यालय के समक्ष पहुंचे और वहां जमकर प्रदर्शन किया. मजदूर नेताओं ने रेल कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह फैसला मजदूर हित के विरोध में है. इसलिए सभी मजदूरों को एकजुट होकर इसका विरोध करना होगा. बाद में शाखा अध्यक्ष दीपक कुमार सिन्हा तथा शाखा सचिव अनिल प्रसाद यादव के नेतृत्व में मुख्य कारखाना प्रबंधक को एक ज्ञापन सौंपा गया और काम के घंटे बढ़ाए जाने के आदेश को वापस लेने की मांग की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें