रेलवे का ओवरहेड वायर टूटने के कारण आधा घंटा तक रुकी रही सुपर एक्सप्रेस
प्रतिनिधि, जमालपुर. मालदा रेल मंडल के साहिबगंज लूप लाइन के जमालपुर भागलपुर रेल खंड के जमालपुर रतनपुर रेलवे स्टेशनों के बीच सोमवार की देर संध्या रेलवे का ओवरहेड वायर टूट
प्रतिनिधि, जमालपुर. मालदा रेल मंडल के साहिबगंज लूप लाइन के जमालपुर भागलपुर रेल खंड के जमालपुर रतनपुर रेलवे स्टेशनों के बीच सोमवार की देर संध्या रेलवे का ओवरहेड वायर टूट गया. इस कारण ट्रेन परिचालन प्रभावित हुआ. जानकारी में बताया गया कि जमालपुर रतनपुर रेलवे स्टेशनों के बीच किलोमीटर संख्या 352 के नजदीक डाउन रेल लाइन का ओवरहेड वायर टूटकर गिर पड़ा. उस समय 13072 डाउन जमालपुर हावड़ा सुपर एक्सप्रेस वहां से गुजरने वाली थी. इसी बीच ओवरहेड वायर टूट कर गिर जाने की सूचना जमालपुर को दी गयी. इसके बाद जमालपुर हावड़ा सुपर एक्सप्रेस को जमालपुर में ही रोक दिया गया. बाद में इलेक्ट्रिक विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा ओवरहेड वायर को दुरुस्त किया गया. इसके बाद 13072 डाउन जमालपुर हावड़ा सुपर एक्सप्रेस को गंतव्य के लिए रवाना किया गया. एक स्थानीय अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि उस समय अप रूट से किसी ट्रेन के परिचालन का कोई समय नहीं था. इस कारण अप रूट की किसी ट्रेन के परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है