जमुई. सोशल मीडिया पर रील बनाने से रोकना एक पति को महंगा पड़ गया. अब वह अपनी पत्नी को यहां से वहां ढूंढ़ रहा है. दरअसल पति ने पत्नी को सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव देखकर उसे ऐसा करने से रोका, तो पत्नी घर छोड़कर चली गयी. इसके बाद पति अपनी पत्नी को ढूंढ़ने की गुहार लगा रहा है. मामला जमुई जिले के गरही थाना क्षेत्र के मैनीजोर गांव का है. यहां के निवासी जितेंद्र ने इस मामले को लेकर गरही पुलिस को लिखित आवेदन देकर पत्नी व बच्ची को ढूंढ़ने की गुहार लगायी है. जितेंद्र ने बताया कि साल 2017 में तमन्ना परवीन से उसने लव मैरिज किया था. शादी के बाद से तमन्ना अपना नाम बदलकर सीमा बनकर ससुराल में रह रही थी. जितेंद्र पिछले साल काम-धंधे को लेकर बैंगलुरू चला गया था. घर में अकेली होने के कारण सीमा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने लगी थी. जितेंद्र अक्सर इस बात को लेकर अपनी पत्नी सीमा को रोकता था. इस कारण दोनों में विवाद होने लगा. दोनों के बीच का विवाद इतना बढ़ गया कि सीमा घर से अपनी पांच साल की बेटी के साथ मंदिर में पूजा करने के बहाने निकल गयी और अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया. इसके बाद पति जितेंद्र परेशान होकर बेंगलुरु से काम छोड़कर घर वापस लौट आया और अपनी पत्नी व बच्चे की तलाश में जुटा है. जितेंद्र ने बताया कि जमुई में कोचिंग के दौरान तमन्ना परवीन से उसकी मुलाकात हुई थी. इस बाबत गरही थानाध्यक्ष अनिरुद्ध शास्त्री ने बताया कि मामले में अभी तक पीड़ित ने आवेदन नहीं दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है