रिवार्ड प्वाइंट का मैसेज भेज कर रेलकर्मी से 29 हजार की साइबर ठगी

मुंगेर. साइबर फ्रॉड हर बार नये-नये तरीकों को इजाद कर लोगों की कमाई की डाका डाल रहा है. लेकिन साइबर ठगी पर लगाम लगने के बजाय लगातार बढ़ता चला जा

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 7:42 PM

मुंगेर. साइबर फ्रॉड हर बार नये-नये तरीकों को इजाद कर लोगों की कमाई की डाका डाल रहा है. लेकिन साइबर ठगी पर लगाम लगने के बजाय लगातार बढ़ता चला जा रहा है. साइबर ठगों ने इस बार बैंक का लोगो लगाकर रिवार्ड प्वाइंट का मैसेज भेज कर एक रेलकर्मी से 29 हजार की ठगी कर ली. पीड़ित ने इसको लेकर साइबर थाना में लिखित शिकायत किया है. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर गली नंबर-1 निवासी रेलकर्मी अभय कुमार के मोबाइल पर एक एसबीआई के नाम से एक मैसेज आया. जिसमें रिवार्ड प्वाइंट दिया गया था. मैसेज में लिखा था कि रिवार्ड प्वाइंट में मिले राशि को आज ही निकाल ले. उसने मैसेज पर क्लिक किया तो एक ओटीपी आया. उन्होंने ओटीपी को मैसेज वाले खाली स्थान पर लिखा. जिसके कारण उसके बैंक खाते से 29 हजार रूपया निकल गया. उसने 1930 पर कॉल कर किया. जिसके बाद साइबर थाना में लिखित शिकायत किया. साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी ट्रैफिक प्रभात रंजन ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version