रक्सौल में 238 ग्राम स्मैक के साथ दो गिरफ्तार
रक्सौल . स्थानीय थाना पुलिस के द्वारा मादक पदार्थ के कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो स्मैक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार
रक्सौल . स्थानीय थाना पुलिस के द्वारा मादक पदार्थ के कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो स्मैक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार के दिशा-निर्देश पर रक्सौल थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा के नेतृत्व की टीम के द्वारा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 रामजी चौक स्थित मारवाड़ी मंदिर के पास से 238 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शनिवार को रक्सौल थाना परिसर में प्रेस वार्ता का आयोजन कर इसकी जानकारी देते हुए डीएसपी श्री कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मादक पदार्थ के साथ कुछ लोग रामजी चौक के पास जमा है. जिसके बाद पुनि श्री सिन्हा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. छापेमारी के दौरान दो व्यक्तियों क्रमश: रक्सौल थाना क्षेत्र के सहदेवा गांव निवासी हिरा पटेल के पुत्र प्रभात कुमार के पास से 50 ग्राम तथा रक्सौल नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 अहिरवा टोला निवासी फजल मियां के पुत्र सगीर मियां के पास से 188 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है. इस मामले में दोनों आरोपियों से आवश्यक पूछताछ के बाद रक्सौल थाना में एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. छापेमारी के लिए गठित टीम में पुनि श्री सिन्हा के साथ-साथ पुअनि प्रभात कुमार, पीटीसी सिपाही विकास कुमार, रजनीश कुमार व गृहरक्षक जवान आनंद कुमार शामिल थे. एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि मादक पदार्थ के कारोबारियों और तस्करों के खिलाफ रक्सौल पुलिस की कार्रवाई इसी प्रकार आगे भी जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है