रंगदारी को लेकर जमीन कारोबारी को मां के सामने बदमाशों ने मारी गोली

मेहंदीगंज के दलदलीगंज मुहल्ले की घटना, पुलिस कर रही तफ्तीश पटना सिटी. जमीन के कारोबार से जुड़े 22 वर्षीय संतोष कुमार उर्फ गोलू को बदमाशों ने गोली मार कर

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 12:07 AM

मेहंदीगंज के दलदलीगंज मुहल्ले की घटना, पुलिस कर रही तफ्तीश पटना सिटी. जमीन के कारोबार से जुड़े 22 वर्षीय संतोष कुमार उर्फ गोलू को बदमाशों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया. जख्मी को परिजनों ने उपचार के लिए एनएमसीएच फिर वहां से पीएमसीएच में भर्ती कराया है. घटना मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के दलदलीगंज मुहल्ला में घटी है. डीएसपी द्वितीय डॉ गौरव कुमार का कहना है कि प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह बात सामने आयी है कि रुपये के लेन देन के विवाद में यह घटना हुई है. मेहंदीगंज थाना के दीपनगर निवासी अमरनाथ पंडित की पत्नी व जख्मी की मां अनिता देवी ने बताया कि वह बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने गयी थी. इसी बीच पतोहू ने फोन कर कहा कि घर आकर सोनू और अन्य गोलू के साथ झगड़ा कर रहे हैं. घर पहुंची, तो मां ने लड़ाई नहीं करने की विनती की. इसी बीच सोनू कमर से कट्टा निकाल संतोष के पेट में गोली कार कर फरार हो गया. गोली लगने से जख्मी सोनू जमीन पर गिर गया. जख्मी को उपचार के लिए पहले एनएमसीएच फिर वहां से पीएमसीएच ले जाया गया. जहां से परिजन निजी उपचार केंद्र में बेहतर उपचार के लिए ले गये. मां का कहना है कि सोनू बेटा गोलू से रंगदारी की मांग करता था. जिसका विरोध करने पर घटन को अंजाम दिया है. परिजनों के अनुसार बदमाशों ने दो राउंड फायरिंग की. मौके पर पहुंची मेहंदीगंज थाना पुलिस भी मामले में जांच पड़ताल की. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह बात सामने आयी कि पांच हजार रुपये के लेन देन को लेकर विवाद था. जख्मी के बयान के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा. पुलिस छानबीन कर रही है. जख्मी की मां का कहना है कि वह ट्यूशन पढ़ा कर जीवन गुजार रही है. उसका एक दिव्यांग बेटा भी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version