:::::::::: रंगदारी को लेकर पीएलएफआइ ने की घर में तोड़फोड़

एक व्यक्ति के अपहरण का प्रयासप्रतिनिधि, खूंटीमुरहू थाना क्षेत्र के रूमजुई गांव में पीएलएफआइ के एरिया कमांडर लंबू उर्फ राडुंग बोदरा ने अपने आठ-दस साथियों के साथ अमृत बोदरा उर्फ

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 6:29 PM

एक व्यक्ति के अपहरण का प्रयास

प्रतिनिधि, खूंटी

मुरहू थाना क्षेत्र के रूमजुई गांव में पीएलएफआइ के एरिया कमांडर लंबू उर्फ राडुंग बोदरा ने अपने आठ-दस साथियों के साथ अमृत बोदरा उर्फ जेना के घर में तोड़फोड़ की. वहीं जान से मारने की धमकी देकर घर में काम करनेवाले एक व्यक्ति दीपक सोय का अपहरण कर ले जाने का प्रयास किया. उक्त घटना में पुलिस ने अपहृत दीपक सोय को बरामद कर लिया है. वहीं पीएलएफआइ उग्रवादियों का एक हथियार भी बरामद की है. यह जानकारी शुक्रवार को एसडीपीओ वरुण रजक ने दी. उन्होंने बताया कि घटना की जांच के लिए एसपी अमन कुमार के निर्देश पर एक एसआइटी गठित की थी. एसआइटी ने गांव के आसपास के जंगल में सघन छापेमारी और सर्च अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस की दबीश में आकर उग्रवादियों ने अपहृत व्यक्ति दीपक सोय को छोड़ दिया. जिसे पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया. इसी क्रम में रूमजुई जंगल में सखुआ पेड़ के नीचे पीएलएफआइ उग्रवादियों द्वारा छिपाकर रखे गये देसी रायफल को मैगजीन और दो गोलियों के साथ बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि अमृत बोदरा का सवारी वाहन चलाने के एवज में पीएलएफआइ उग्रवादियों ने रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं देने पर घटना को अंजाम दिया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि मामले में मुरहू थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पीएलएफआइ के उग्रवादियों की खोजबीन के लिए छापेमारी की जा रही है. अभियान में एसडीपीओ वरुण रजक, पुलिस उपाधीक्षक रामप्रवेश कुमार, पुलिस निरीक्षक किशुन दास, मुरहू थाना प्रभारी नॉयल गोडविन केरकेट्टा और सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version