रंगदारी नहीं देने पर मक्का का तैयार फसल लूटी

बेलदौर. थाना क्षेत्र के पचौत पंचायत के बड़ी भरना बहियार में रंगदारी नहीं देने से नाराज आरोपियों द्वारा मक्का फसल लूट लेने का मामला प्रकाश में आया है. घटना गुरुवार

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 9:48 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के पचौत पंचायत के बड़ी भरना बहियार में रंगदारी नहीं देने से नाराज आरोपियों द्वारा मक्का फसल लूट लेने का मामला प्रकाश में आया है. घटना गुरुवार की अहले सुबह करीब पांच बजे की बताई जा रही है. इस संबंध में पीड़ित किसान बड़ी भरना गांव निवासी लड्डू सादा ने थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर मामले से अवगत कराते आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में पीड़ित किसान ने बताया कि दो लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर 11 कट्ठा खेत के तैयार मक्का फसल लूट लिया. वहीं इन्होंने बेलदौर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर गांव के ही मौकन यादव को नामजद आरोपित बनाते हुए उक्त घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है. इस दौरान आरोपित द्वारा कट्टा से करीब छह चक्र हवाई फायरिंग करने का भी आरोप लगाया है. वहीं आवेदन मिलने की पुष्टि करते थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version