रंजिश में युवक पर फेंका तेजाब, भर्ती

फोटो 20 जख्मी युवक एमजीएम में भरती करते परिजन प्रतिनिधि, किशनगंज शहर के तेघरिया स्थित शीतला मंदिर चौक पर पुरानी रंजिश में एक युवक पर तेजाब फेंके जाने का

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 8:59 PM

फोटो 20 जख्मी युवक एमजीएम में भरती करते परिजन प्रतिनिधि, किशनगंज शहर के तेघरिया स्थित शीतला मंदिर चौक पर पुरानी रंजिश में एक युवक पर तेजाब फेंके जाने का मामला सामने आया है. युवक अजय साहा उर्फ तोपाई घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया. युवक शीतला मंदिर चौक पर पान दुकान चलाता है और उसका किसी युवक से बहुत दिनों से विवाद चल रहा था. घायल युवक के परिजनों ने बताया कि घटना में शामिल युवक तेजाब फेंककर फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version