ऋण दिलाने के एवज में महिला से 45 हजार की कर ली ठगी

प्रतिनिधि, गिद्धौर. प्रखंड के बंधन बैंक के डीएससी गिद्धौर शाखा कर्मी द्वारा महुली गढ़ निवासी अनिता कुमारी से 45 हजार रुपये ठगी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 10:01 PM

प्रतिनिधि, गिद्धौर. प्रखंड के बंधन बैंक के डीएससी गिद्धौर शाखा कर्मी द्वारा महुली गढ़ निवासी अनिता कुमारी से 45 हजार रुपये ठगी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित महिला द्वारा उक्त मामले को लेकर खैरा थाना में लिखित शिकायत कर मामले में न्याय की गुहार लगायी गयी है. पीड़िता अनिता कुमारी ने बताया कि बंधन बैंक गिद्धौर के डीएससी शाखा के कर्मी राजकुमार चौधरी ने वैष्णवी ग्रुप के तहत ग्रुप बनाकर मुझे एक लाख रुपये का लोन स्वीकृत किया था, जिसका इएमआइ मेरे द्वारा हर महीने राजकुमार चौधरी को नकद जमा किया जा रहा था, जिसका सारा लेखा जोखा मेरे बंधन बैंक के खाता संख्या 50190017134197 पर भी अंकित है, पीड़ित महिला ने बताया कि बीते महीने राजकुमार मेरे घर पर आया और बोला कि लोन का बकाया हिस्से का अगर आप 45 हजार रुपये एक मुश्त जमा करते हैं, तो आपको ब्याज में छूट मिलेगी व आपको इसी ग्रुप में दो लाख रुपये का ऋण कम से कम ब्याज पर बैंक द्वारा मुहैया करा दिया जायेगा. मेरे द्वारा राजकुमार चौधरी को 45 हजार रुपये दिया गया, राजकुमार ने कहा की सुबह बैंक आइये आपका ऋण एकाउंट क्लोज कर दो लाख रुपये का ऋण स्वीकृत कर दिया जायेगा. अगली सुबह जब मैं बैंक गयी तो राजकुमार बैंक में नही था, अन्य बैंक कर्मियों से पता किया तो बताया गया कि वो छुट्टी पर है, जो करीब 15 दिन बीत जाने के बावजूद भी वापस नही लौटा है, इस दौरान मुझे बैंक से फोन कर ऋण का बकाया पैसा जमा करने का दबाव भी बनाया जा रहा था. जबकि मेरे द्वारा ऋण का सारा पैसा राजकुमार चौधरी को दे दिया गया है, जो मुझसे पैसा लेकर गायब है. बैंक जाकर शिकायत करने पर बैक यूनिट के कर्मी द्वारा उलटे मुझे ही डांट डपट कर बैंक से भगा दिया जाता है, मेरे द्वारा मामले को लेकर खैरा पुलिस से लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगायी गयी है. मामले पर बंधन बैंक के डीएससी शाखा के कर्मी कुछ भी बोलने को तैयार नही हैं.

कहते हैं बंधन बैंक डीएससी शाखा के प्रबंधक

इस संदर्भ में बंधन बैंक के डीएससी शाखा के बैंक प्रबंधक अनिल कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में आने से पहले कर्मी जॉब से रिजाइन देकर गायब है. मामले को लेकर गिद्धौर थाना में आवेदन देकर आरोपित कर्मी पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version