रोगी सुरक्षा के लिए निदान में सुधार “ थीम पर मनाया गया विश्व रोगी सुरक्षा सप्ताह

जिला स्वास्थ्य समिति प्रांगण में स्वास्थ्यकर्मियों ने ली मरीजों की सुरक्षा की शपथ किशनगंज.रोगी सुरक्षा में सुधार का अर्थ है रोगी को होने वाले नुकसान को कम करना. विश्व रोगी

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 9:08 PM
an image

जिला स्वास्थ्य समिति प्रांगण में स्वास्थ्यकर्मियों ने ली मरीजों की सुरक्षा की शपथ

किशनगंज.रोगी सुरक्षा में सुधार का अर्थ है रोगी को होने वाले नुकसान को कम करना. विश्व रोगी सुरक्षा दिवस के लिए डब्ल्यूएचओ ने सुरक्षित एवं सम्मानजनक शिशु जन्म पर कार्य का चयन किया है. इस आलोक में उन्होंने इस वर्ष की थीम “रोगी सुरक्षा के लिए निदान में सुधार” रखा है.

इसी क्रम में जिले के जिला स्वास्थ्य समिति प्रांगण में सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्यकर्मियो ने मरीजों की सुरक्षा की शपथ ली. वैश्विक स्वास्थ्य और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन है. जो मुख्य चिकित्सा सिद्धांत पर दृढ़ता से आधारित है: “सबसे पहले, कोई नुकसान न करें. ” इस दिन का उद्देश्य सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाना, वैश्विक समझ को बढ़ाना और रोगी सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए सदस्य राज्यों के बीच एकजुटता और कार्रवाई को बढ़ावा देना है. प्रत्येक वर्ष, रोगी सुरक्षा में एक महत्वपूर्ण क्षेत्र को संबोधित करने के लिए एक नया विषय चुना जाता है जो तत्काल ध्यान देने की मांग करता है.सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने बताया कि रोगी सुरक्षा एक वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य चिंता है और स्वास्थ्य देखभाल का एक मूलभूत सिद्धांत है. रोगी सुरक्षा स्वास्थ्य देखभाल की प्रक्रिया के कारण रोगियों को होने वाले नुकसान को रोकने के महत्व पर प्रकाश डालता है.

रोगियों की सुरक्षा करना स्वास्थ्य कर्मियों की सबसे बड़ी जिम्मेदारी: सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ. राजेश कुमार ने कहा 17 सितंबर, 2019 को संपूर्ण विश्व में पहला ‘विश्व रोगी सुरक्षा दिवस’ मनाया गया. जिसका मुख्य उद्देश्य किसी भी स्वास्थ्य कर्मी की सबसे पहली और सबसे बड़ी जिम्मेदारी रोगियों की सुरक्षा होती है. रोगियों की सुरक्षा के लिए सभी चिकित्सकों के साथ ही अन्य कर्मियों को भी स्वास्थ्य सेवाओं को अनुशासित और सुरक्षित बनाने की जरूरत है. सभी कर्मी समाज के प्रति जवाबदेह हैं. स्वास्थ्य सेवाओं को कुशल और सुरक्षित करने के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों को मिलकर योगदान देना चाहिए. रोगियों की जांच के साथ ही उन्हें उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी करें जिससे वे स्वयं का बेहतर ध्यान रख सके. जिला स्वास्थ्य समिति प्रांगण में आज रोगी सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं के दौरान मरीजों की सुरक्षा को प्राथमिकता देना और चिकित्सा प्रक्रियाओं में होने वाली संभावित गलतियों को कम करना था. उन्होंने रोगी सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, “मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. सभी स्वास्थ्यकर्मियों को सावधानी और सतर्कता से अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए. “

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version