14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहतास में घरों व राइस मिल से कई ट्रक लॉटरी टिकट जब्त

डेहरी सदर. डेहरी शहर के बारह पत्थर व मोहन बिगहा मुहल्ले और चेनारी थाना क्षेत्र के खुर्माबाद की एक राइस मिल में पटना एसटीएफ के साथ जिला पुलिस ने प्रतिबंधित

डेहरी सदर. डेहरी शहर के बारह पत्थर व मोहन बिगहा मुहल्ले और चेनारी थाना क्षेत्र के खुर्माबाद की एक राइस मिल में पटना एसटीएफ के साथ जिला पुलिस ने प्रतिबंधित लॉटरी के खिलाफ मंगलवार की दोपहर छापेमारी शुरू की, जो देर रात तक चलती रही. एसपी रौशन कुमार ने बताया कि डेहरी के बारह पत्थर मुहल्ले के दो घरों और मोहन बिगहा के एक घर सहित चेनारी थाना क्षेत्र के खुर्माबाद की एक राइस मिल में छापेमारी की गयी है. इन जगहों से काफी संख्या में लॉटरी के टिकट बरामद किये गये हैं. अभी तक चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. लॉटरी टिकटों की गिनती के बाद ही उसकी सही संख्या बतायी जा सकती है. पटना से आयी एसटीएफ की टीम, जिला आसूचना (डीआइयू) और जिला पुलिस की टीम ने एक साथ चार जगहों पर छापेमारी की. छापेमारी में शामिल अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज करते रहे. करीब 12 बजे दंडाधिकारी के रूप में डेहरी अंचल के राजस्व पदाधिकारी अकरम अंसारी की उपस्थिति में छापेमारी टीम ने डेहरी के बारह पत्थर स्थित पूजा मिक्सिंग लैब संचालक राजेश गुप्ता के घर में छापेमारी की, जहां से कई बैग लॉटरी के टिकट, एक बंद अलमारी और कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त की गयी. इसके साथी राजेश गुप्ता के घर से रिशु कुमार, खीरू कुमार और शिवम कुमार नामक तीन लोगों को हिरासत में लिया गया. वहीं, बारह पत्थर मुहल्ले में ओमप्रकाश गुप्ता व प्रकाश पासवान के घर से भी टीम ने कई बैग लॉटरी और उपकरणों को जब्त किया. यहां से सोनू कुमार नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया. उधर, मोहन बिगहा में गोपाल प्रसाद के घर में पुलिस टीम ने छापेमारी की. वहां से क्या मिला, इसकी जानकारी नहीं दी. इसी क्रम में चेनारी थाना क्षेत्र के खुर्माबाद स्थित एक राइस मिल में भी छापेमारी हुई, जहां से कई ट्रक लॉटरी टिकट जब्त किये गये हैं. खुर्माबाद राइस मिल में छापेमारी में शामिल एसडीएम आशुतोष रंजन ने कहा कि मामले की जानकारी एसपी ही देंगे. इससे अधिक कुछ नहीं कहा जा सकता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें