14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजगार मेला में 31 अभ्यर्थियों को मिला ऑफर लेटर, कईयों का आवेदन पेंडिंग

प्रतिनिधि, तारापुर. प्लस टू आदर्श उच्च विद्यालय, तारापुर परिसर में सोमवार को एल एंड टी एनर्जी हाइड्रोकार्बन कंपनी हाजीरा सूरत के साइट के लिए यूनिजेम इंटरप्राइजेज लिमिटेड द्वारा रोजगार मेला

प्रतिनिधि, तारापुर. प्लस टू आदर्श उच्च विद्यालय, तारापुर परिसर में सोमवार को एल एंड टी एनर्जी हाइड्रोकार्बन कंपनी हाजीरा सूरत के साइट के लिए यूनिजेम इंटरप्राइजेज लिमिटेड द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया गया. रामकृष्ण हारूमन वेलफेयर सोसायटी व अर्श फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित मेला का उद्घाटन एसडीओ राकेश रंजन कुमार, डॉ प्रेम रंजन दिनेश, रंजीत चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर एसडीओ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार मेला में अभ्यर्थियों को उसके स्किल के अनुसार जॉब दिया जायेगा. जिन अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर मिलेगा वे भाग्यशाली होंगे और जिन्हें रोजगार नहीं मिल पायेगा वे अपने स्किल को डेवलप करेंगे. उन्होंने आईटीआई ट्रेड अभ्यर्थियों का ध्यान आकृष्ट कराया कि अगर वे कहीं कार्य नहीं कर रहे हैं तो उन्हें अपने स्किल के बारे में जानकारी नहीं हो पाती है, लेकिन जब आप किसी इंटरव्यू में जाते हैं और वहां आपका सेलेक्सन नहीं होता है तो आपको पता चलता है कि आपमें क्या कमियां है. उस कर्मियों को दूर कर अपने स्किल को बेहतर कर सकते हैं. मेला में कुल 300 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिये. इस दौरान वेल्डर, फिटर, ग्राइन्डर, गैस कटर, पेंटर, फैब्रिकेटर, ग्रीटब्लास्टर, ब्लस्टींग पेंटिंग सुपरवाइजर एवं हेल्पर के साथ ही इलेक्ट्रिशियन के अभ्यर्थियों की संख्या अधिक थी. बताया गया कि सभी चयनित अभ्यर्थियों को 28 दिन के प्रशिक्षण के साथ दस हजार रुपये व अनुभव प्राप्त अभ्यर्थी को न्यूनतम 20 हजार मासिक मानदेय दिया जायेगा. इसके तहत कुल 31 चयनित अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें