Rourkela News: आइजीएच में 6.48 करोड़ रुपये की लागत वाली अग्निशमन प्रणाली और पुनर्निर्मित रसोईघर का उद्घाटन
Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के इस्पात जनरल अस्पताल में बुनियादी संरचनाओं और सुरक्षा को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के अंतर्गत एक डिटेक्टिंग और अलार्मिंग
Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के इस्पात जनरल अस्पताल में बुनियादी संरचनाओं और सुरक्षा को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के अंतर्गत एक डिटेक्टिंग और अलार्मिंग प्रणाली स्थापित की गयी है और एक रसोई घर का जीर्णोद्धार किया गया है. निदेशक प्रभारी (आरएसपी) अतनु भौमिक ने गुरुवार को कार्यपालक निदेशक प्रभारी (वर्क्स) आलोक वर्मा की उपस्थिति में आइजीएच में आयोजित एक समारोह में दोनों सुविधाओं का उद्घाटन किया. इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा) डॉ जयंत आचार्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा) डॉ पीके महापात्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा) डॉ आरआर मोहंती, महाप्रबंधक प्रभारी (अग्निशमन सेवाएं) जेबी पटनायक और अन्य वरिष्ठ डॉक्टर, संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारी और आइजीएच के कर्मचारी उपस्थित थे.
एफडीए डिटेक्टर धुएं का जल्द पता लगाने में सक्षम
आइजीएच परिसर में यह अग्निशमन प्रणाली 6.48 करोड़ रुपये की लागत से लगायी गयी है. मुख्य भवन, ओपीडी ब्लॉक, नर्सिंग प्रशिक्षण संसथान, लॉन्ड्री, रसोई घर क्षेत्र और साइकियाट्रिक वार्ड जैसे प्रमुख क्षेत्रों को समेटते हुए यह प्रणाली अस्पताल में अग्नि सुरक्षा उपायों को काफी हद तक मजबूत करेगी. एफडीए प्रणाली में पांच अग्नि संकेतक अलार्म पैनल, 1177 एफडीए डिटेक्टर और 15,000 मीटर स्पेशल ग्रेड अग्नि केबल शामिल हैं. अग्निशमन प्रणाली में पांच पंप, 1052 जल छिड़काव यंत्र, 7000 मीटर पाइपलाइन, 80 अग्निशामक यंत्र, 101 अग्नि होज रील और 101 फायर हाइड्रेंट शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, बुनियादी ढांचे को मजबूती प्रदान करने के लिए तीन लाख लीटर पानी की टंकी के साथ एक नवनिर्मित पंप हाउस स्थापित किया गया है. एफडीए डिटेक्टर धुएं का जल्द पता लगाने में सक्षम है. परियोजना की संकल्पना इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी केंद्र (मेसर्स सीइटी) द्वारा की गयी थी और आरएसपी के चिकित्सा विभाग के सहयोग से परियोजना एवं आधुनिकीकरण, अग्निशमन सेवा विभाग द्वारा क्रियान्वित की गयी थी. गौरतलब है कि, हाल ही में आइजीएच को ओडिशा अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा, राज्य सरकार द्वारा अग्नि सुरक्षा प्रमाणन प्रदान किया गया है.
अतिरिक्त भंडारण कक्ष और एलपीजी सिलिंडर बैंक की सुविधा से सुसज्जित है नया रसोईघर
चेस्ट वार्ड के पीछे स्थित पुनर्निर्मित रसोईघर अब एक बड़ी चिमनी, आठ अतिरिक्त भंडारण कक्ष और एलपीजी सिलिंडर बैंक के साथ एक ऊंचे रसोई प्लेटफॉर्म के साथ-साथ बुनियादी टाइलिंग और प्रकाश सुविधाओं से सुसज्जित है. यह उल्लेखनीय है कि नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान के छात्रों सहित 320 लोगों को आहार प्रदान करने वाले रसोईघर को भारतीय खाद्य एवं सुरक्षा मानक प्राधिकरण से एसएसएसएआइ प्रमाणन प्राप्त है. कार्यक्रम का समन्वयन चिकित्सा विभाग के उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (अस्पताल सेवा) डॉ शाहिद, वरिष्ठ सलाहकार एवं विभागीय सुरक्षा अधिकारी डॉ रिचा और वरिष्ठ सलाहकार डॉ राजीव और संबंधित विभागों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है