Rourkela News: बासंती सरोवर चौक के पास रिंगरोड में गड्ढे दे रहे दुर्घटनाओं को न्योता
Rourkela News: शारदीय नवरात्र गुरुवार से शुरू हो चुकी है. वहीं शहर में महा सप्तमी से लेकर विजयादशमी तक दुर्गोत्सव की धूम रहेगी. साथ ही दुर्गाेत्सव के बाद विसर्जन शोभायात्रा
Rourkela News: शारदीय नवरात्र गुरुवार से शुरू हो चुकी है. वहीं शहर में महा सप्तमी से लेकर विजयादशमी तक दुर्गोत्सव की धूम रहेगी. साथ ही दुर्गाेत्सव के बाद विसर्जन शोभायात्रा धूमधाम से निकाली जायेगी. लेकिन दुर्गोत्सव को लेकर शहर की सड़कों को जिस प्रकार दुरुस्त किया जाना चाहिए, वैसा नजर नहीं आ रहा है. खासकर रिंगरोड के कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से यह दुर्गापूजा के दौरान भक्तों के लिए परेशानी के साथ-साथ दुर्घटना का कारण भी बन सकते हैं.
रघुनाथपाली विधायक ने आरएसपी का कराया है ध्यानाकर्षण
आश्चर्य की बात यह है कि हाल ही में रघुनाथपाली विधायक दुर्गाचरण तांती ने राउरकेला स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक को खत लिखकर इस्पातांचल की सडकों से लेकर रिंगरोड को दुरुस्त करने का अनुरोध किया था. खासकर फेस्टिवल सीजन को देखते हुए भक्तों की सुविधा के लिए जर्जर सड़कों की मरम्मत को लेकर ध्यान आकर्षित कराया गया था. लेकिन गुरुवार की शाम तक रिंगरोड की हालत को देखकर लगता नहीं है कि विधायक के अनुरोध को आरएसपी प्रबंधन ने गंभीरता से लिया है. गुरुवार की शाम भी रिंगरोड के बासंती सरोवर चौक पर कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटना को न्योता देते हुए नजर आये.
बासंती, छेंड व जेल कॉलोनी को जोड़ता है चौक
बासंती सरोवर चौक के पास ही शहर का एक प्रतिष्ठित स्कूल है. साथ ही यह चौक शहर की मुख्य कॉलोनियों बासंती, जेल कॉलोनी, छेंड, सेक्टर आदि अंचलों को जोड़ता है. यहीं से होकर शहर के विभिन्न स्थानों के लिए बसों का संचालन होता है. इस व्यस्त चौक पर बड़े गड्ढे होने से कभी भी दुर्घटना हो सकती है. ऐसे में आरएसपी प्रबंधन का इस ओर ध्यानाकर्षण रघुनाथपाली विधायक ने कराया था. स्थानीय लोगों ने भी इस चौक समेत अन्य इलाकों में रिंगरोड की मरम्मत की मांग आरएसपी प्रबंधन से की है. जिससे लोग सुरक्षित यात्रा कर सकें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है