18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: जोबाघाट पंप हाउस से दो दिन बाद सामान्य हुई जलापूर्ति, लोगों को राहत

Rourkela News: जिले में लगातार चार दिनों तक हुई बारिश से कोयल नदी का जल स्तर बढ़ गया था. इससे जोबाघाट स्थित पंप हाउस पानी में डूब गया था. जिस

Rourkela News: जिले में लगातार चार दिनों तक हुई बारिश से कोयल नदी का जल स्तर बढ़ गया था. इससे जोबाघाट स्थित पंप हाउस पानी में डूब गया था. जिस कारण बंडामुंडा रेलवे कॉलोनी में पिछले दो दिनों से जलापूर्ति ठप थी. रेलवे की ओर से इस दौरान टैंकर से जलापूर्ति की गयी. लेकिन फिर भी लोग हैंडपंप पर कतार में लगकर पानी लेते नजर आये. हालांकि, गुरुवार को नदी का जल स्तर घटने के बाद पंप हाउस से जलापूर्ति सामान्य हो गयी है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली. आइओडब्लू-2 के अधिकारी सुभाष कुमार ठाकुर ने बताया कि लगातार बारिश से जोबाघाट रेलवे पंप हाउस पूरी तरह से पानी में डूब गया था. आइओडब्लू-2 के कर्मचारियों ने जोबाघाट जाकर पंप हाउस का जायजा लिया, फिर पानी का लेवल कम होने का इंतजार किया. जैसे ही पानी का लेवल थोड़ा कम हुआ, तत्काल कार्य चालू कर दिया गया.

तीन डिग्री बढ़ा पारा, अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री रिकॉर्ड

स्मार्ट सिटी के तापमान में पिछले चौबीस घंटे के अंदर फिर एक बार 3.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई और गुरुवार को अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. बारिश थमने के महज 48 घंटे के अंदर ही तापमान में बढ़ोतरी होनी शुरू हो गयी है तथा सुबह से निकलनेवाली धूप लोगों को चुभ रही है. दोपहर तक धूप के कारण लोग पसीने से तर हो जा रहे हैं. वहीं पिछले सप्ताह बुधवार से शुरू हुई बारिश को थमे अब तीन दिन हो चुके हैं. अब बारिश के बिल्कुल आसार नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में तापमान में अभी और बढ़ोतरी होगी. जिससे गर्मी का असर रहेगा. वहीं अमूमन शहर में दुर्गा पूजा के समय गुलाबी ठंड का आगमन हो जाता है. दुर्गा पूजा को अब गिनती के 20 दिन रह गये हैं. ऐसे में अब लोग ठंड के आगमन की प्रतीक्षा कर रहे हैं, ताकि गर्मी से निजात मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें