Rourkela News: बंडामुंडा थाना अंतर्गत सेक्टर-सी स्थित एक कपड़ा दुकान की छत ताेड़कर चोरों ने हजारों रुपयों की नकदी समेत लाखों रुपयों की चोरी कर ली है. इसकी शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद बंडामुंडा पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार, बंडामुंडा सेक्टर सी रेलवे अस्पताल चौक के पास रिंकू कुमारी की कपड़े की दुकान है. बुधवार शाम दुकान बंद करने के बाद वह घर चली गयी थीं. गुरुवार की सुबह उन्होंने आकर दुकान खोला, तो देखा कि छत का एस्बेस्टस समेत सीलिंग टूटी हुई है. दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा है. जांच करने पर उन्होंने पाया कि कपड़ों की बिक्री कर दुकान में रखी 79,500 रुपये की राशि की चोरी हो गयी थी. साथ ही चोर करीब ढाई से तीन लाख रुपये के कपड़े भी चुरा कर ले गये हैं. जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत बंडामुंडा थाना में की.
राउरकेला : दवा दुकान का शटर काटकर 80 हजार नकद की चोरी
सेक्टर-3 थाना अंतर्गत सेक्टर-2 एनएसी मार्केट स्थित महालक्ष्मी मेडिकल स्टोर से चोरों ने बुधवार की रात शटर काटकर 80 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली है. इसकी सूचना पर पुलिस की टीम ने वहां पहुंचकर छानबीन जारी रखी है. गुरुवार की शाम सात बजे तक इस मामले में थाना में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई थी.सेक्टर-15 पुलिस ने चोरी की बाइक का पार्ट्स निकालकर बेचने का पर्दाफाश किया
सेक्टर-15 थाना के पीछे एक बस्ती में चोरी की बाइक से पार्ट खाेलकर बेचने का गोरखधंधा चल रहा था. इसकी शिकायत पर सेक्टर-15 पुलिस की टीम ने स्थित स्क्रैप गोदाम में छापेमारी कर इस गोरखधंधा का पर्दाफाश किया है. मौके से पांच बाइक की चेचिस व इंजन समेत अन्य पार्ट्स जब्त हुए हैं. इस मामले में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट चालान किया गया है. जानकारी के अनुसार, सेक्टर-15 थाना के पीछे मोमिन बस्ती स्थित स्क्रैप गोदाम में चोरी की बाइक से पार्ट्स खोलकर बेचे जाने की सूचना पुलिस को मिली थी. इसके आधार पर इंस्पेक्टर श्रीकांत खमारी के निर्देश पर पुलिस की एक टीम ने बुधवार को यहां पर छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान इस गोरखधंधा में संलिप्त शेख कुतुबुद्दीन ने फरार होने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की टीम ने उसे दबोच लिया. इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता है या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है. इस छापेमारी में मो टी हुसैन, मनोरंजन दास समेत अन्य कर्मचारी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है