Rourkela News: राजभाषा पखवाड़ा. आरएसपी के कर्मचारियों ने प्रश्नोत्तरी में दिखायी प्रतिभा

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) में राजभाषा पखवाड़ा के तहत कर्मचारियों के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, कहानी लेखन, कविता पाठ जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. पावर डिस्ट्रीब्यूशन

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 11:48 PM

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) में राजभाषा पखवाड़ा के तहत कर्मचारियों के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, कहानी लेखन, कविता पाठ जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. पावर डिस्ट्रीब्यूशन सम्मेलन कक्ष, आरएमएचपी सम्मेलन कक्ष और कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सम्मेलन कक्ष में आयोजित लिखित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं में लगभग 90 कार्मिकों ने भाग लिया. टाउन इंजीनियरिंग सम्मेलन कक्ष में आयोजित एक अन्य प्रतियोगिता में टाउन इंजीनियरिंग विभाग के सिविल, इलेक्ट्रिकल, वाटर सप्लाई, पब्लिक हेल्थ, हॉर्टिकल्चर इकाइयां, टाउन सर्विसेज, सीएसआर के अधिकारियों सहित कर्मचारियों ने भाग लिया. पाइप प्लांट के कर्मचारियों के लिए आरएंडसी लैब सम्मेलन कक्ष में एक अलग कार्यक्रम आयोजित किया गया. कोल्ड रोलिंग मिल, सिलिकॉन स्टील मिल, हॉट स्ट्रिप मिल-1 एवं 2 और रोल शॉप के कर्मचारियों के लिए भी इसी तरह की प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित की गयी. इन प्रतियोगिताओं में अधिकारियों सहित लगभग 150 कर्मचारियों ने भाग लिया. इनमें से प्रत्येक कार्यक्रम की अध्यक्षता संबंधित विभाग प्रमुखों और प्रतिनिधियों ने की.

ब्लास्ट फर्नेस व सिंटरिंग प्लांट में 185 कार्मिकों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया

ब्लास्ट फर्नेस-1 एवं 5 के सम्मेलन कक्ष, सिंटरिंग प्लांट-1 एवं 2 सम्मेलन कक्ष तथा मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं) सम्मेलन कक्ष में आयोजित एक अलग प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में लगभग 185 कार्मिकों ने भाग लिया. मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं एवं आधुनिकरण) सुदीप पाल चौधरी तथा मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं एवं आधुनिकरण) अनीश जमैयार ने मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं) सम्मेलन कक्ष में आयोजित प्रतियोगिता की अध्यक्षता की. उल्लेखनीय है कि अधिकतम विभागों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए टाउनशिप एवं मेडिकल सहित पूरे संयंत्र को 24 जोन में विभाजित किया गया है. प्रत्येक जोन के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार विजेताओं को बाद में एक समारोह में सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम का समन्वय जनसंपर्क-राजभाषा इकाई द्वारा विभागीय हिंदी अधिकारियों के सहयोग से किया गया है.

शॉप्स फाउंड्रीज विभाग ने भिलाई संयंत्र के लिए सेंट्रीफ्यूगल कास्टिंग विकसित किया

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के शॉप्स फाउंड्रीज विभाग ने भिलाई इस्पात संयंत्र के सिंटरिंग प्लांट-3 के लिए आरडीएफ बैबिट बियरिंग बुश की सेंट्रीफ्यूगल कास्टिंग सफलतापूर्वक पूरी कर ली है. यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है क्योंकि आरएसपी ने बैबिट सेंट्रीफ्यूगल कास्टिंग के लिए अपनी खुद की इन-हाउस सुविधा विकसित की है, जो इसकी डिजाइन और शॉप्स टीमों के समर्पित प्रयासों को दर्शाता है. बीएसपी की आवश्यकता में दो बैबिट बियरिंग बुश का विकास शामिल था, जिसके लिए सही सेंट्रीफ्यूगल कास्टिंग की जरूरत थी. आरएसपी ने समय के साथ अनुकूलित फीड दरों और आरपीएम के साथ प्रक्रिया को सुव्यवस्थित किया और चुनौती को स्वीकार किया. डिजाइन टीम ने आवश्यक ड्राइंग बनाने के लिए सावधानीपूर्वक काम किया, जिसे बीएसपी ने मंजूरी दे दी. कास्टिंग के लिए फोर्जड राउंड की मशीनिंग की गयी और सटीकता सुनिश्चित करने के लिए ग्रूव कटिंग और क्लैम्पिंग व्यवस्था सहित आवश्यक तैयारियां की गयीं. 12 सितंबर, 2024 को दूसरी बियरिंग सफलतापूर्वक डाली गयी. सेल में पहली बार यह क्षमता आरएसपी को सेंट्रीफ्यूगल कास्टिंग में अग्रणी बनाती है और विभिन्न बैबिट बुश बियरिंग के विकास को सक्षम बनाती है. इन-हाउस प्रयास के द्वारा लागत में काफी कमी होगी और बियरिंग की तेजी से उपलब्धता भी सुनिश्चित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version