Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र के सतर्कता विभाग की ओर से मंगलवार को बसंती कॉलोनी के निकट डॉ एएन खोसला डीएवी पब्लिक स्कूल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024 के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) एवं एसीवीओ सुब्रत प्रहराज ने बतौर मुख्य अतिथि विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया. साथ ही विद्यार्थियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलायी. इस समारोह के दौरान सतर्कता निरीक्षक गौतम कुमार दास ने सतर्कता जागरूकता कविता सुनायी. समारोह का संचालन डीएवी पब्लिक स्कूल के शिक्षक अभयकांत चौधरी ने किया. इस अवसर पर महाप्रबंधक (सतर्कता) मनोज अग्रवाल, डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य लोकनाथ प्रधान तथा स्कूल के अन्य शिक्षकगण एवं सतर्कता विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे.
इस्पात इंग्लिश स्कूल में भी आयोजित हुआ समारोह
इसी तरह का एक समारोह सोमवार को इस्पात इंग्लिश मीडियम स्कूल, सेक्टर-20 में आयोजित किया गया. इस समारोह में मुख्य महा प्रबंधक (सतर्कता) एवं एसीवीओ सुब्रत प्रहराज मुख्य ने अतिथि के रूप में उपस्थित होकर पूर्व आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये. इस अवसर पर महा प्रबंधक प्रभारी (नगर सेवा) टीजी कानेकर, प्रिंसिपल आइइएमएस सेक्टर-20, डॉ सुश्रीता दास और स्कूल के अन्य शिक्षक तथा सतर्कता विभाग के अधिकारी उपस्थित थे. पुरस्कार समारोह का संचालन आइइएमएस की शिक्षिका सुप्रिया बरुआ द्वारा किया गया. एक अन्य समारोह में 23 एवं 24 अक्तूबर को सेक्टर-14 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों के लिए प्रश्नोत्तरी व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 120 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया.
आरएसपी में बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए दो एंबुलेंस का लोकार्पण
राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) में स्वास्थ्य सेवा और आपातकालीन परिवहन सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए एफएमएम (फील्ड मशीनरी एवं रखरखाव) विभाग में आयोजित एक समारोह में कार्यपालक निदेशक (खान) सह अतिरिक्त प्रभार कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) आलोक वर्मा ने दो नयी एम्बुलेंस का उद्घाटन किया. उन्होंने दोनों एंबुलेंस मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा प्रभारी) डॉ जयंत आचार्य को सौंपा. इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (मैकेनिकल) आरएन राजेंद्रन, मुख्य महाप्रबंधक (सेवाएं) एमएनवीएस प्रभाकर, मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-2) टीपी शिवशंकर, मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) सुमित कुमार, महा प्रबंधक प्रभारी (एफएमएम और परिवहन) अवकाश मलिक एवं संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. नयी खरीदी गयी एंबुलेंस में से प्रत्येक की कीमत 12.6 लाख रुपये है, जो स्ट्रेचर और इनबिल्ट एयर कंडीशनिंग सिस्टम जैसी उन्नत सुविधाओं से लैस है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है