रफीगंज के अचुकी गांव में आग से जले छह घर
औरंगाबाद. रफीगंज प्रखंड के अचुकी गांव में आग से आधे दर्जन गरीब परिवारों का आशियाना जलकर बर्बाद हो गया. कई घंटों तक अफरा-तफरी की स्थिति रही. ग्रामीणों ने आग बुझाने
औरंगाबाद. रफीगंज प्रखंड के अचुकी गांव में आग से आधे दर्जन गरीब परिवारों का आशियाना जलकर बर्बाद हो गया. कई घंटों तक अफरा-तफरी की स्थिति रही. ग्रामीणों ने आग बुझाने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन तेज हवा की वजह से उनके प्रयासों पर पानी फिर गया. कुछ लोगों की सूचना पर दमकल की गाड़ी पहुंची, तब जाकर आग पर काबू पाया गया. हालांकि, तब तक गरीबों का घर और उसमें रखे सामान आग से तहस-नहस हो गये. घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है. सीओ भारतेंदु सिंह ने बताया कि अचुकी गांव में आग लगने से निरंजन पासवान, इंद्रजीत पासवान, दिलकेश्वर पासवान, निभा देवी, राम इकबाल पासवान व श्रीरंजन कुमार का घर जल गया है. आग लगने से खटिया, चौकी, बिछावन, अनाज, कपड़ा सहित सारा सामान जलकर राख हो गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. अग्निपीड़ितों को सरकारी प्रावधानों के अनुसार आपदा राशि मुहैया करायी जायेगी. इधर, घटना से संबंधित मिली जानकारी के अनुसार किसी एक घर से आग की चिनगारी निकली और एक-एक कर आधे दर्जन घरों को चपेट में ले लिया. आग की बड़ी-बड़ी लपटे उठने लगी. चारों तरफ कोहराम मच गया. अधिकांश घर के पुरुष बाहर थे, लेकिन जैसे ही उन्हें सूचना मिली, वैसे ही बदहवास हालत में वहां पहुंचे और आग बुझाने की जद्दोजहद में लग गये. जब आग का कहर थमा तो सिर्फ बर्बादी ही नजर आ रही थी. बड़ी बात यह है कि तमाम पीड़ित गरीब परिवार से संबंधित है. जैसे-तैसे मजदूरी कर अपने परिवार के लिए आशियाना खड़ा किया था, लेकिन अगलगी के बाद सभी खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हो गये है. ऐसे में पीड़ितों को मदद की दरकार है.