RSS news : सरसंघचालक मोहन भागवत रांची पहुंचे, 10 दिन प्रवास करेंगे
प्रमुख संवाददाता (रांची). राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत मंगलवार की सुबह रांची पहुंचे. हटिया रेलवे स्टेशन पर संघ के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. यहां से श्री भागवत
प्रमुख संवाददाता (रांची). राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत मंगलवार की सुबह रांची पहुंचे. हटिया रेलवे स्टेशन पर संघ के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. यहां से श्री भागवत सीधे सरला बिरला यूनिवर्सिटी रवाना हो गये. श्री भागवत 10 दिनों तक रांची में प्रवास करेंगे. इस दौरान वह 12 से 14 जुलाई तक अखिल भारतीय स्तर की प्रांत प्रचारकों की बैठक में हिस्सा लेंगे. मई-जून में संपन्न संघ के प्रशिक्षण वर्गों की दो माह की शृंखला के बाद देशभर के सभी प्रांत प्रचारक इस बैठक में मौजूद रहेंगे.
संघ की संगठन योजना में कुल 46 प्रांत बनाये गये
संघ की संगठन योजना में कुल 46 प्रांत बनाये गये हैं. बैठक में संघ के प्रशिक्षण वर्ग के वृत्तांत एवं समीक्षा, आगामी वर्ष की योजना का क्रियान्वयन, सरसंघचालक के वर्ष 2024-25 की प्रवास योजना जैसे विषयों पर चर्चा होगी. साथ ही संघ के शताब्दी वर्ष ( 2025-26) के आग्रह व उपक्रमों पर बैठक में विचार विमर्श होगा. बैठक में संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सभी सह सरकार्यवाह डॉ कृष्णगोपाल, सीआर मुकुंद, अरुण कुमार, रामदत्त, आलोक कुमार, अतुल लिमये सहित कार्यकारिणी के सदस्य इस बैठक में भाग लेंगे. मंगलवार को संघ की छोटी टोली की बैठक हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है