रुपये के बंटवारे के विवाद में दूसरी पत्नी व बेटे ने बुजुर्ग की कर दी हत्या

के हाट थाना क्षेत्र के गिरजा चौक के पास हुई घटनापूर्णिया. बेटे और पत्नी ने मिलकर 65 वर्षीय बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या कर दी. मृतक केहाट थाना क्षेत्र

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 6:56 PM

के हाट थाना क्षेत्र के गिरजा चौक के पास हुई घटना

पूर्णिया. बेटे और पत्नी ने मिलकर 65 वर्षीय बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या कर दी. मृतक केहाट थाना क्षेत्र के गिरजा चौक वार्ड 14 निवासी बिंदेश्वरी मेहतर उर्फ करमु मेहतर बताया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद से दूसरी पत्नी और बेटा घर छोड़कर फरार बताया जा रहा है. मृतक के परिजनों ने बताया कि बिंदेश्वरी मेहतर ने दो शादियां की थी. वह कुछ सालों से दूसरी पत्नी के साथ ही रह रहे थे. वे रामबाग स्थित एक निजी स्कूल के कर्मी थे. जहां काम किये गये अवधि के रुपये आने वाले थे. इसी को लेकर बीते कुछ दिनों से उनका अपनी दूसरी पत्नी और बेटे से विवाद चल रहा था. वह चाहते थे कि इन रुपयों को दोनों पत्नी के बीच बांटे दें. दूसरी पत्नी को यह रास नहीं आ रहा था. बुधवार की रात इसी को लेकर पति पत्नी के बीच बहस हुई, जिसमें बेटा भी कूद पड़ा. आपसी कहासुनी से हालत इतने बिगड़ गई कि दूसरी पत्नी और बेटे मनोज मेहतर ने मिलकर बुजुर्ग की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. वारदात के बाद मां और बेटे घर छोड़कर फरार हो गया है. सुबह होने पर पड़ोसियों से उन्हें घटना की सूचना मिली. इसके बाद वे सभी मृतक के घर पहुंचे. कमरे में बुजुर्ग की लाश पड़ी थी. शरीर पर धारदार हथियार से वार के ताजा निशान थे. इसके बाद केहाट की पुलिस को घटना की सूचना दी गई. मृतक के प्राप्त आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. बुजुर्ग की मौत के बाद से पहली पत्नी और बच्चों का रो-रोकर होकर बुरा हाल है. फोटो. 27 पूर्णिया 29- पोस्टमार्टम में पहुंंचे परिजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version