रूस की युवती बनी रोहिणी के परिवार की दुल्हन, विदेश में कार्यरत अधिकारी ने बाबा मंदिर में की शादी

संवाददाता, देवघर. देवघर के बाबा मंदिर में देवघर रोहिणी के रहने वाले देसी दूल्हे ने विदेशी दुल्हनिया से बाबा मंदिर में शादी रचायी. देवघर के राहुल कुमार राकेश पहले इंडियन

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 9:09 PM

संवाददाता, देवघर. देवघर के बाबा मंदिर में देवघर रोहिणी के रहने वाले देसी दूल्हे ने विदेशी दुल्हनिया से बाबा मंदिर में शादी रचायी. देवघर के राहुल कुमार राकेश पहले इंडियन फॉरेन सर्विस के अंतर्गत अधिकारी के पद पर रूस में कार्यरत थे. रूस में काम करने के दौरान उनकी जान पहचान रूस की रहने वाली सेनिया से हुई और धीरे-धीरे उनकी मुलाकात नजदीकी में बदल गयी, जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे के जीवन साधी बनने को लेकर सहमति दी. फिलहाल राहुल कुमार राकेश इस्लामाबाद में कार्यरत हैं. वहीं सेनिया क्रिश्चियन धर्म से आती हैं देवघर के रहने वाले राहुल कुमार राकेश बाबा मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से विवाह के बंधन में बंधे और इससे उनके परिवार वाले भी काफी खुश हैं. परिवार के लोगों ने बताया कि सेनिया हिंदी भी समझने लगी है. बाबा मंदिर में इस विवाह को देखने के लिए काफी भीड़ जुटी थी. शादी में कन्या पक्ष से उसके कुछ दोस्त. वहीं वर पक्ष से वर की मां पुष्पलता भारती, जीजा अखिल रंजन सहित परिवार के काफी लोग मौजूद थे. शादी के बाद सुखमय दांपत्य जीवन के लिए वर वधू ने बाबा भोले नाथ व मां पार्वती मंदिर के बीच गठबंधन कर बाबा और मंदिर में पुरोहितों का आशीर्वाद लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version