साहिबगंज में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या
सदर ब्लॉक के हटिया रोड पर फूल सजावट का काम करता था नवन तांतीमृतक के बड़े भाई ने कहा- घर व जमीन के मामले में एक व्यक्ति से चल रहा
सदर ब्लॉक के हटिया रोड पर फूल सजावट का काम करता था नवन तांती
मृतक के बड़े भाई ने कहा- घर व जमीन के मामले में एक व्यक्ति से चल रहा था विवादप्रतिनिधि, साहिबगंज
साहिबगंज के जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र में शनिवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े 27 वर्षीय युवक नवल कुमार तांती की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक के परिजनों ने घर और जमीन के विवाद को हत्या का कारण बताया है. नवल कुमार तांती सदर ब्लॉक के हटिया रोड पर फूल सजावट का काम करता था. उसे शनिवार की दोपहर 12:30 बजे गोली मारी गयी. गोली नवल के बाएं सीने से होते हुए पीठ के पार निकल गयी. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और परिजनों को सूचना दी. आनन-फानन में पुलिस नवल को सदर अस्पताल ले गयी, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के बड़े भाई गौतम ने बताया कि सुबह 10:30 बजे नवल के फोन पर एक कॉल आया था. उसने कॉलर से कहा था कि वह कुछ देर में पहुंचता है. इसके बाद घर से निकला और उसकी हत्या कर दी गयी. गौतम ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से घर और जमीन के विवाद को लेकर एक व्यक्ति से तनातनी चल रही थी और यह विवाद हत्या का कारण हो सकता है. सदर अस्पताल में मृतक की मां और भाई की स्थिति हृदयविदारक थी. नवल की मां व भाई नितिन ड्रेसिंग रूम में प्रवेश करते ही स्ट्रेचर पर मृत पड़े नवल को देख दहाड़ मारकर रोने लगे. मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह मां व भाई को पकड़ कर वहां से बाहर निकाल कर कुर्सी पर बैठाया. शहर में बढ़ रहे अपराध ने लोगों को दहशत में डाल दिया है.पुलिस की त्वरित कार्रवाई, एक संदिग्ध को हिरासत में लिया
घटना के बाद पुलिस हरकत में आयी और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिये. इस मामले में ईदगाह के पास रहने वाले एक युवक को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने उसके पास से खून से सना हुआ एक कपड़ा भी बरामद किया है. हालांकि, अभी तक पुलिस ने युवक की गिरफ्तारी को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
नवल के शव का पोस्टमार्टम शनिवार को डॉक्टरों की एक विशेष टीम ने किया. टीम में डॉ. मोहन मुर्मू, डॉ. फरोग हसन और डॉ. चंदन कुमार शामिल थे. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच को आगे बढ़ाने की तैयारी में है.क्या कहती है पुलिस
घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ किशोर तिर्की ने कहा कि युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी है. घटनास्थल पर जांच-पड़ताल की गयी है. इस संबंध में एक युवक को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है. जिरवाबाड़ी में बढ़ते आपराधिक मामले में बताया कि कुछ मामलों का उद्भेदन किया गया है. अन्य के अनुसंधान जारी हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है