साइबर अपराधियों ने मजदूर के बैंक खाते से निकाले 4.79 लाख रुपये
केरेडारी. साइबर अपराधियों ने मजदूर के बैंक खातों से 4.79 लाख रुपये निकाल लिये. पीड़ित मजदूर चोहन महतो केरेडारी के खपिया गांव का रहने वाला है. अपराधियों ने पीड़ित के
By Prabhat Khabar News Desk |
April 23, 2024 5:57 PM
केरेडारी.
साइबर अपराधियों ने मजदूर के बैंक खातों से 4.79 लाख रुपये निकाल लिये. पीड़ित मजदूर चोहन महतो केरेडारी के खपिया गांव का रहने वाला है. अपराधियों ने पीड़ित के बैंक ऑफ इंडिया केरेडारी शाखा से 3.50 लाख व यूनियन बैंक ऑफ इंडिया केरेडारी से 1.29 लाख रुपये निकाल लिये. पीड़ित के बैंक खाते से सात सितंबर से 31 अक्टूबर 2022 तक 10-10 हजार रुपये की निकासी की गयी. भुक्तभोगी ने थाना व बैंक में साइबर ठगी की लिखित शिकायत की. मामले का खुलासा 15 अप्रैल को हुआ. पीड़ित चोहन महतो ने बताया कि इस वर्ष अबुआ आवास की स्वीकृति मिली. घर का काम शुरू करने के लिए 20 हजार का फाॅर्म भरकर पैसा निकासी करने के लिए बैंक ऑफ इंडिया शाखा केरेडारी पहुंचा तो बैंक कर्मी ने पैसा नहीं होने की बात कही. भुक्तभोगी ने खाता अपडेट कराकर केरेडारी थाना में सूचना दी. वहीं, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में जांच करने पर एक ही समय में साइबर अपराधियों द्वारा पैसा निकालने की बात सामने आयी. पीड़ित ने बताया कि मेरा बैंक खाता मोबाइल नंबर से लिंक नहीं था. इस कारण पैसे निकासी का मैसेज नहीं आ रहा था. बैंक से पैसा निकालने से मजदूर चोहन महतो परेशान है. भुगतभोगी ने थाना में आवेदन देकर पैसा रिकवरी कराने की अपील की है.