साइबर ठग को ट्रांजिट रिमांड पर लेगी हैदराबाद पुलिस, न्यायालय में दिया आवेदन

वरीय संवाददाता, देवघर. हैदराबाद के साइबराबाद थाने की तीन सदस्यीय पुलिस टीम सोमवार को देवघर पहुंची. वहीं हैदराबाद पुलिस ने साइबर थाने से संपर्क कर एक साइबर अपराधी सुशील दास

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 9:03 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर. हैदराबाद के साइबराबाद थाने की तीन सदस्यीय पुलिस टीम सोमवार को देवघर पहुंची. वहीं हैदराबाद पुलिस ने साइबर थाने से संपर्क कर एक साइबर अपराधी सुशील दास की गिरफ्तारी में सहयोग मांगा. इसी क्रम में टीम को जानकारी हुई कि देवघर पुलिस ने सुशील दास दो महीने पहले ही साइबर ठगी करने के एक मामले में गिरफ्तार किया था . फिलहाल वो केंद्रीय कारा में बंद है. सुशील जिले के पथरड्डा थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जाता है. इधर जानकारी के आधार पर हैदराबाद पुलिस ने कचहरी पहुंच कर ट्रांजिट रिमांड के लिए न्यायालय में आवेदन दिया. मिली जानकारी के अनुसार न्यायालय से आदेश मिलने के बाद ही साइबराबाद पुलिस सुशील को अपने साथ हैदराबाद लेकर रवाना होगी. मामले में हैदराबाद के एक व्यक्ति ने साइबराबाद थाने में दो लाख रुपये की ठगी करने का केस दर्ज कराया है.अनुसंधान के दौरान साइबराबाद पुलिस को सुशील के मोबाइल व सिम नंबर से भुक्तभोगी के नंबर पर कॉल किये जाने के जाने के साक्ष्य मिले हैं. ॰हैदराबाद पुलिस ने देवघर में आरोपी की तलाश में छापेमारी की बनायी थी योजना ॰पथरड्डा थाना क्षेत्र का रहने वाला है सुशील दास , देवघर पुलिस ने एक मामले में गिरफ्तार कर भेज चुकी है जेल ॰केंद्रीय कारा में महीनों से बंद है आरोपी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version