सामुदायिक स्वच्छता परिसर की साफ-सफाई सुनिश्चित कराएं : डीएम
कटिहार. समाहरणालय स्थित एनआइसी सभागार में मंगलवार को विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर हमारा शौचालय-हमारा सम्मान कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा, उप विकास आयुक्त अमित कुमार,
कटिहार. समाहरणालय स्थित एनआइसी सभागार में मंगलवार को विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर हमारा शौचालय-हमारा सम्मान कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, डीआरडीए निदेशक सुदामा प्रसाद सिंह व जिला पंचायत पंचायतीराज पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर जिला स्तरीय पदाधिकारी व वीडियो कांफ्रेसिंग से जुड़े सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व सभी प्रखंड समन्वयकों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि शौचालय की उपलब्धता एवं उसके सतत उपयोग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हर वर्ष 19 नवंबर को विश्व शौचालय दिवस के रूप में मनाया जाता है. स्वास्थ्य, गरिमापूर्ण जीवन एवं एक सुरक्षित वातावरण के लिए शौचालय की सुलभता आवश्यक है. इस वर्ष दिनांक 19 नवंबर को विश्व शौचालय दिवस से 10 दिसम्बर 2024 विश्व मानवाधिकार दिवस तक जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर पर विशेष जागरूकता अभियान का संचालन किया जाना है. इस मौके पर डीडीसी ने इस अभियान के दौरान किये जाने वाले गतिविधियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. जिसमें मुख्य रूप से व्यक्तिगत शौचालय और सामुदायिक शौचालयों की सुलभता, आवश्यकतानुसार उसकी मरम्मति, उचित रख रखाव तथा सौंदर्यीकरण पर बल प्रदान किये जाने, समुदाय को अपने शौचालय को स्वच्छ बनाते हुए आकर्षक तरीके से चित्रित करने को लेकर प्रोत्साहित किये जाने आदि शामिल है. विश्व शौचालय दिवस के शुभारंभ कार्यक्रम के उपरांत डीएम ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत जिले के सभी प्रखंडो में चल रहे कार्यो की समीक्षा किया. समीक्षा के क्रम में डीएम ने सामुदायिक स्वच्छता परिसर की साफ-सफाई के साथ-साथ अक्रियाशील सामुदायिक स्वच्छता परिसर को इस अभियान के दौरान क्रियाशील बनाने, व्यवहार परिवर्त्तन के लिए आम जनों को जागरूक करने का निर्देश दिया. साथ ही ऐसे व्यक्तिगत शौचालय को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया, जो किसी कारणवश वर्त्तमान में अक्रियाशील हो गये है. उसकी मरम्मति भी इस अभियान के दौरान कराने का निर्देश दिया गया. जबकि व्यक्तिगत शौचालय प्रोत्साहन राशि का भुगतान ससमय करने, निर्माणाधीन डब्ल्यूपीयू को इस अभियान के समापन तक पूर्ण कराने, पंचायत के सभी घरों से नियमित कचरा उठाव आदि को लेकर भी निर्देश दिया गया. साथ ही अभियान के सफल संचालन के लिए जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों, स्कूली बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया. इस मौके पर जिला समन्वयक, जिला सलाहकार सभी प्रखंड समन्वयक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है