13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सानिया को मुख्यमंत्री मेधा दिवस पर करेंगे सम्मानित

खगड़िया. जिला मुख्यालय स्थित आर्य कन्या उच्च विद्यालय की छात्रा सानिया कुमारी को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जायेगा. मालूम हो कि प्रत्येक वर्ष तीन दिसंबर को देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद

खगड़िया. जिला मुख्यालय स्थित आर्य कन्या उच्च विद्यालय की छात्रा सानिया कुमारी को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जायेगा. मालूम हो कि प्रत्येक वर्ष तीन दिसंबर को देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती को मेधा दिवस के रूप मनाया जाता है. मेधा दिवस के अवसर पर वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जायेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक को पत्र लिखकर वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 विद्यालय में उत्कृष्ट टॉप 10 में स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा को मेधा दिवस पर दो दिसंबर को समिति भवन कार्यालय में उपस्थिति दर्ज कराने को कहा है. उल्लेखनीय है कि आर्य कन्या उच्च विद्यालय की छात्रा सानिया कुमारी मैट्रिक परीक्षा वर्ष 2024 में पूरे बिहार में छठा स्थान प्राप्त की थी. टॉप 10 में शामिल छात्रा-छात्राओं को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से पत्र लिखकर अभिभावक के साथ पटना भेजने की बात कही. सानिया ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कार्यालय से फोन द्वारा सूचित किया गया. सानिया मैट्रिक परीक्षा में 483 अंक लाकर पूरे बिहार में छठा स्थान हासिल की थी. पूरे बिहार में विद्यालय का नाम रोशन किये जाने पर आर्य कन्या उच्च विद्यालय के सचिव राजकुमार फोगला ने सानिया कुमारी को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें