सांसद क्षेत्र की समस्याओं पर ध्यान दें, मेरे खिलाफ छुटभैये नेताओं से न करवायें बयानबाजी: तौसीफ
किशनगंज.पूर्व कांग्रेस विधायक तौसीफ आलम ने कहा कि वो चार बार के विधायक रहे है. कांग्रेस पार्टी उनके लिए सबकुछ है और वो कांग्रेस में हैं और रहेंगे. अगर वे
किशनगंज.पूर्व कांग्रेस विधायक तौसीफ आलम ने कहा कि वो चार बार के विधायक रहे है. कांग्रेस पार्टी उनके लिए सबकुछ है और वो कांग्रेस में हैं और रहेंगे. अगर वे कांग्रेस प्रत्याशी का विरोध करते या पार्टी विरोधी कार्य करते तो कांग्रेस प्रत्याशी यहां से चुनाव नहीं जीतते. श्री आलम ने पत्रकारों को बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के मंच से मैंने कहा था कि यहां के लोग लोकसभा में डॉ जावेद आजाद को वोट नहीं करने जा रहे है बल्कि वो कांग्रेस को वोट करने जा रहे है.
उन्होंने कहा कि मैंने मंच से कहा था कि डॉ जावेद आपको क्षेत्र में ध्यान देने की जरूरत है. क्षेत्र की कई समस्याएं हैं जिनका निदान जरूरी है. लोग सांसद के रवैये से नाराज हैंं. उन्होंने कहा कि वह पहली बार मैंने भारी मतों से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीता था और बाद में कांग्रेस पार्टी ने बुलाकर टिकट दिया और चार बार लगातार मैंने चुनाव जीता. उन्होंने कहा कि यह सब सांसद डॉ जावेद आजाद ही करवा रहे है. श्री आलम ने कहा कि क्षेत्र में चौदह से पंद्रह लाख सुरजापूरी आबादी के लोग रहते है लेकिन यहां वे इस आबादी के वोट से चुनाव जीतते है लेकिन यहां उन्होंने ना जिलाध्यक्ष बनाया, ना पार्टी में कोई महत्वपूर्ण पद ही दिया और ना ही प्रदेश में कोई स्थान दिलवाया. आजतक सुरजापूरी बिरादरी को आरक्षण नहीं मिला है और ना ही एएमयू का फंड दिलवा पाए. साथ ही क्षेत्र में जो मुद्दे है उनपर जवाब नहीं दे पाते है. उन्होंने सांसद से आग्रह किया कि वे क्षेत्र में ध्यान दें और पार्टी को तोड़ने के बदले मजबूत बनाने का काम करें. अगर एक पीलर गिरता है तो पूरे घर को फर्क पड़ता है.पूर्व विधायक श्री आलम ने कहा कि क्षेत्र के कई मुद्दे है जिस पर से ध्यान भटकाने के लिए वे छूटभईये नेताओं से उनके खिलाफ बयान दिलवा रहे है. उन्होंने कहा कि अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष या प्रदेश अध्यक्ष की चिट्ठी आयेगी तो जवाब दूंगा. वहीं पूर्व कांग्रेस विधायक तौसीफ आलम ने कांग्रेस के स्थानीय सांसद डॉ मो जावेद आजाद को खुली चुनौती दी है कि सीधा फेस कीजिए और छूटभईये नेताओं से बयानबाजी ना करायें. मामला क्या है यह पता कीजिए.
क्या है मामला
दरअसल लोकसभा चुनाव के बाद चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी कार्य करने के आरोप में चार बार के पूर्व विधायक सहित नौ पार्टी पदाधिकारियों को पार्टी से निष्काषित करने और कठोर कार्रवाई के लिए कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू ने बिहार प्रदेश प्रभारी को पत्र लिखा है.पार्टी विरोधी कार्य करने के आरोप में पूर्व कांग्रेस विधायक तौसीफ आलम के साथ साथ पोठिया के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष आबिद आलम, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव असगर अली पीटर, एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अमन रजा, पोठिया के जहांगीर आलम, कोचाधामन प्रखंड के जावेद इकबाल, नुरुल होदा, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष इश्तियाक असफी उर्फ बिट्टू, पूर्व कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी मो मुस्तकीम, पूर्व जिला उपाध्यक्ष नसीम अख्तर शामिल है.प्रभात खबर में छपी थी यह एक्सक्लूसिव खबर
सिर्फ प्रभात खबर में ही सबसे पहली यह खबर छपी थी कि पार्टी विरोधी कार्य करने के आरोप में पूर्व कांग्रेस विधायक तौसीफ आलम के साथ साथ नौ लोगो के खिलाफ जिलाध्यक्ष ने पत्र लिखा है. खबर प्रकाशित होने के बाद जिले में राजनीतिक तापमान चरम पर पहुंच गया और कांग्रेस में राजनीतिक खींचतान एवं आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरु हो चुका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है